MP चुनाव: वोट डालने से पहले बजरंगबली का आशीर्वाद लेने पहुंचे कमलनाथ, मंदिर में की पूजा-अर्चना
Advertisement

MP चुनाव: वोट डालने से पहले बजरंगबली का आशीर्वाद लेने पहुंचे कमलनाथ, मंदिर में की पूजा-अर्चना

मतदान प्रक्रिया शुरू होने से पहले PCC चीफ कमलनाथ बजरंगबली का आशीर्वाद लेने अपने गृहक्षेत्र छिंदवाड़ा के हनुमान मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की. 

फोटो साभारः ANI

छिंदवाड़ाः मध्य प्रदेश में मतदान का दौर शुरू हो चुका है. ऐसे में सभी दिग्गजों की धड़कनें तेज हो चली हैं. इसी क्रम में आज मतदान प्रक्रिया शुरू होने से पहले PCC चीफ कमलनाथ बजरंगबली का आशीर्वाद लेने अपने गृहक्षेत्र छिंदवाड़ा के हनुमान मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की. यहां कमलनाथ ने बजरंगबली को माला अर्पित की और विधानसभा चुनाव में जीत के लिए प्रार्थना की. मंदिर पहुंचे कमलनाथ ने कहा कि उन्हें मध्य प्रदेश की जनता पर पूरा भरोसा है. मध्य प्रदेश की जनता बहुत ही साधारण और भोली है, जिसका फायदा लेकर भाजपा उन्हें काफी समय से लूट रही है. मंदिर से निकलने के बाद कमलनाथ छिंदवाड़ा में अपना वोट डाला.

मध्य प्रदेश चुनाव: योगी बोले, 'कमलनाथ को अली मुबारक, हमें चाहिए बजरंग बली'

MP में 2,899 उम्मीदवार मैदान में
उन्होंने बताया कि कुल 5,04,95,251 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे जिनमें 2,63,01,300 पुरुष, 2,41,30,390 महिलाएं एवं 1,389 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं. इनमें से 65,000 सर्विस मतदाता डाक मतपत्र से पहले ही मतदान कर चुके हैं. बाकी 5,04,33,079 मतदाता कल अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. राव ने कहा कि इस चुनाव के लिए 1,094 निर्दलीय उम्मीदवारों सहित कुल 2,899 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से 2,644 पुरुष, 250 महिलाएं एवं पांच ट्रांसजेंडर शामिल हैं.

MP में बीजेपी-कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला
मध्य प्रदेश में इस बार भी मुख्य रूप से बीजेपी एवं कांग्रेस के बीच मुकाबला होने की उम्मीद है. हालांकि, प्रदेश में पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी (आप) का दावा है कि वह दिल्ली वाली अपनी सफलता को राज्य में दोहराएगी, जहां 2015 के विधानसभा चुनाव में उसने कांग्रेस और बीजेपी का सूपड़ा साफ कर दिया था.

बीजेपी ने सभी 230 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि कांग्रेस ने 229 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं और एक सीट अपने सहयोगी शरद यादव के लोकतांत्रिक जनता दल के लिये छोड़ी है. आप 208 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, बसपा 227, शिवसेना 81 और सपा 52 सीटों पर चुनावी मैदान में है.

MP विधानसभा चुनाव में मतदान कर्मी क्यों कर रहे आलू और बुझी हुई फुलझड़ी का इस्तेमाल ?

मध्य प्रदेश की VIP सीटें
इंदौर - 3 (आकाश विजयवर्गीय - अश्विन जोशी)
बुधनी - (शिवराज सिंह चौहान - अरुण यादव)
होशंगाबाद (सीताशरण शर्मा - सरताज सिंह)
गौविंदपुरा (बाबूलाल गौर की बहु कृष्णा गौर - गिरीश शर्मा)
दतिया - नरोत्तम मिश्रा जनसंपर्क मंत्री
खुरई - भूपेंद्र सिंह गृहमंत्री
रहली - गोपाल भार्गव - पंचायत मंत्री
दमोह - वित्तमंत्री जयंत मलैया 
राजनगर - कांग्रेस के बागी सत्यव्रत चतुर्वेदी का बेटा नितिन चतुर्वेदी
ग्वालियर - जयभान सिंह पवैया - उच्चशिक्षा मंत्री
भितरवार- अनूप मिश्रा (अटल जी के भांजा)
भोजपुर - (सुरेंद्र पट्वा - सुरेश पचौरी)
राऊ- (जीतू पटवारी - मधू वर्मा)
चुरहट- (अजय सिंह नेता प्रतिपक्ष - शारदेन्दु तिवारी)
वारासिवनी- संजय सिंह मसानी (शिवराज सिंह के साले)
पवई- कांग्रेस प्रवक्ता मुकेश नायक
राघोगढ़- जयवर्धन सिंह (दिग्विजय सिंह का बेटा)
चाचौड़ा - लक्ष्मण सिंह - ममता मीणा
टिमरनी- चाचा भतीजे (संजय शाह बीजेपी - अभिजीत शाह कांग्रेस)

Trending news