मुख्यमंत्री शिवराज सरकार में महिला विकास मंत्री अर्चना चिटनिस को निर्दलीय उम्मीदवार ने पराजित किया.
Trending Photos
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के पर्यटन मंत्री सुरेन्द्र पटवा ने रायसेन जिले की भोजपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार और पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी को 29,468 मतों से पराजित किया. पटवा ने इस सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा है.
मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष ईश्वरदास रोहाणी के पुत्र और बीजेपी के वर्तमान विधायक अशोक रोहाणी ने कांग्रेस उम्मीदवार आलोक मिश्रा को जबलपुर कैंट सीट से 26,585 मतों से जीत दर्ज की है.
शिवराज सरकार में मंत्री और सागर जिले की रहली विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार गोपाल भार्गव ने कांग्रेस के कमलेश साहू को 26,888 मतों से पराजित किया. भार्गव ने इस सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा हालांकि उनकी जीत का अंतर पिछली बार की तुलना में आधा हो गया.
MP चुनाव परिणाम 2018: इन 11 सीटों पर फंसा है पेच, इसलिए नहीं साफ हो रही तस्वीर
प्रदेश में मंत्री और बीजेपी की शिवपुरी से उम्मीदवार यशोधरा राजे सिंधिया ने कांग्रेस के सिद्धार्थ लढ़ा को 28,748 मतों के अंतर से पराजित कर इस सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा है.
बुरहानपुर से निर्दलीय उम्मीदवार सुरेन्द्र सिंह नवल सिंह 5,120 मतों से विजयी घोषित हुए हैं. उन्होंने बीजेपी की उम्मीदवार और सरकार में महिला विकास मंत्री अर्चना चिटनिस को पराजित किया.
देवास के राजपरिवार की सदस्य और देवास से बीजेपी उम्मीदवार गायत्री राजे पंवार 27,987 मतों से विजयी हुईं. उन्होंने कांग्रेस के ठाकुर जयसिंह को पराजित कर इस सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा है.
प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इन्दौर जिले की राऊ विधानसभा सीट पर बीजेपी के मधु वर्मा को 5,703 मतों से पराजित कर इस सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा है.
(इनपुट-भाषा)