मध्‍यप्रदेश: प्रभारी मंत्री बोले, 'किसान आत्महत्या करता है तो सरकार की जिम्मेदारी नहीं'
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh399832

मध्‍यप्रदेश: प्रभारी मंत्री बोले, 'किसान आत्महत्या करता है तो सरकार की जिम्मेदारी नहीं'

मध्‍यप्रदेश में लगातार किसानों की आत्‍महत्‍या की खबरें सामने आ रही हैं. इसी बीच प्रदेश के प्रभारी मंत्री बालकृष्ण पाटीदार ने एक बार फिर से किसानों की आत्‍महत्‍या को लेकर विवादित बयान दिया है. 

फाइल फोटो

इंदौर: मध्‍यप्रदेश में लगातार किसानों की आत्‍महत्‍या की खबरें सामने आ रही हैं. पिछले 6 दिनों में 6 किसानों ने कर्ज के चलते खुदकुशी कर ली है. इसी बीच प्रदेश के प्रभारी मंत्री बालकृष्ण पाटीदार ने एक बार फिर से किसानों की आत्‍महत्‍या को लेकर विवादित बयान दिया है. प्रदेश के प्रभारी मंत्री का कहना है कि किसान आत्महत्या करता है वो इसका कारण खुद ही जानता है न कि सरकार. 

बड़वानी जिले का प्रभारी मंत्री बनने के बाद पहली बार बड़वानी आए प्रभारी मंत्री बालकृष्ण पाटीदार ने योजना समिति की बैठक में भाग लेने के बाद मीडिया से बातचीत की. जिले के दौरे को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की तारीफ़ करते हुए बालकृष्ण पाटीदार ने कहा कि 45 डिग्री तापमान होने के बाद भी कार्यकर्ता स्वागत के लिए खड़े रहे जुलवानिया से बड़वानी तक भाजपा कार्यकर्ताओं ने जो स्वागत सम्मान किया उससे अभिभूत हूं.

MP के कृषिमंत्री का बयान, बोले- आत्महत्या केवल प्रदेश के किसानों की नहीं, पूरे विश्व की समस्या

इसी बीच मीडिया ने पूछा कि आप भी किसान हो और प्रदेश में किसान आत्महत्या कर रहा इसको लेकर क्या कहेंगे तो मंत्रीजी ने कहा कि में विधानसभा में इस बात को उठा चूका हुं. लेकिन जो किसान आत्महत्या करता है वो इसका कारण खुद ही जानता है.  बालकृष्ण पाटीदार ने बात को संभालते हुए आगे कहा कि सिर्फ किसान नहीं हर वर्ग के लोग आत्‍हत्‍या कर रहे हैं. इस विषय में सरकार क्‍या कर सकती है. 

बता दें कि कृषि राज्य मंत्री रहते हुए भी बालकृष्ण पाटीदार ने इंदौर में आयोजित हुए कृषि मेले के दौरान भी विवादित ब्यान दिया था. बालकृष्ण पाटीदार ने किसानों की स्‍थिति और आत्महत्‍या पर कहा था कि आत्महत्‍या प्रदेश की नहीं पूरे विश्व की समस्या है. आत्महत्या तो व्यापारी, पुलिस अधिकारी और कई लोग करते है. 

Trending news