बीजापुर: नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगी मशीनों में लगाई आग, अगवा मुंशी की हत्‍या
Advertisement

बीजापुर: नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगी मशीनों में लगाई आग, अगवा मुंशी की हत्‍या

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने चिन्नकोडेपाल मार्ग पर सड़क निर्माण में लगी मशीनों और वाहनों को आग लगा दी. 

फाइल फोटो

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने उत्‍पात मचाया है. जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने चिन्नकोडेपाल मार्ग पर सड़क निर्माण में लगी मशीनों और वाहनों को आग लगा दी. वहीं अगवा किए गए मुंशी की भी हत्‍या कर दी. चिन्नकोडेपाल इलाके में आगजनी के बाद नक्सलियों ने मुंशी को अगवा किया था. घटनास्थल से थोड़ी ही दूर में नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया.

मिली जानकारी के अनुसार चिन्नकोडेपाल इलाके में पुल निर्माण का कार्य चल रहा था. चिन्नकोडेपाल मार्ग पर नक्सलियों ने निर्माण कार्य में लगी चार गाड़ियों में आग लगा दी. यहां नक्सलियों ने दो मिक्सर मशीन और दो हाइवा मशीन में को फूंक दिया. आ रही खबर के मुताबिक सड़क निर्माण कार्य में लगे कर्मचारियों को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाया है.

छत्‍तीसगढ़ में 5 नक्सली गिरफ्तार, एक लाख रुपये का इनामी कमांडर भी शामिल

वहीं आगजनी के बाद नक्सलियों ने मुंशी को बटोई पाल को अगवा कर लिया था. घटनास्थल से करीब 50 मीटर की दूरी पर शव को फेंक दिया. इस वारदात के बाद क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और मामला दर्ज कर लिया गया है. 

ये भी देखे

Trending news