कान्हा में क्यों दम तोड़ रहे हैं बाघ?
Advertisement

कान्हा में क्यों दम तोड़ रहे हैं बाघ?

कान्हा नेशनल पार्क में बाघों की मौत का सिलसिला लगातार जारी है। शुक्रवार को पार्क के मुक्की रेंज के बिसनपुरा में एक और बाघ की मौत हो गई। पिछले एक सप्ताह में 2 बाघों ने दम तोड़ दिया लेकिन पार्क प्रबंधन इस पर कुछ भी कहने से बच रहा है। 

कान्हा में क्यों दम तोड़ रहे हैं बाघ?

मंडला: कान्हा नेशनल पार्क में बाघों की मौत का सिलसिला लगातार जारी है। शुक्रवार को पार्क के मुक्की रेंज के बिसनपुरा में एक और बाघ की मौत हो गई। पिछले एक सप्ताह में 2 बाघों ने दम तोड़ दिया लेकिन पार्क प्रबंधन इस पर कुछ भी कहने से बच रहा है। 

 

दुनिया में बाघों की सघन आबादी के लिए मशहूर कान्हा पार्क में बाघों की संख्या 120 के करीब थी लेकिन पिछले 6 महीनों में 7 बाघों की मौत हो चुकी है। 22 अक्टूबर को पार्क के खटिया रेंज के मानेगांव में 7 साल के बाघ की करंट लगने से जान चली गई।

 

पार्क में बाघों की लगातार हो रही मौत को लेकर पार्क प्रबंधन पर कई सवाल खडे हो रहे हैं। लेकिन पार्क प्रबंधन गंभीर नहीं दिख रहा है। वहीं बाघों की मौत से वन प्रेमियों में खासी मायूसी दिख रही है।  

Trending news