किसने की प्रधानमंत्री से 'वन नेशन-वन नेम' की मांग ?, जानिए
Advertisement

किसने की प्रधानमंत्री से 'वन नेशन-वन नेम' की मांग ?, जानिए

 जैन मुनि आचार्य विद्यासागर जी महाराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश को सिर्फ भारत के नाम से पुकारे जाने का सुझाव दिया है। पीएम मोदी ने शुक्रवार को भोपाल में जैन मुनि से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया।

किसने की प्रधानमंत्री से 'वन नेशन-वन नेम' की मांग ?, जानिए

भोपाल: जैन मुनि आचार्य विद्यासागर जी महाराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश को सिर्फ भारत के नाम से पुकारे जाने का सुझाव दिया है। पीएम मोदी ने शुक्रवार को भोपाल में जैन मुनि से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया।

इस दौरान आचार्य विद्यासागर जी महाराज ने कहा कि देश को सिर्फ भारत के नाम से पुकारा जाना चाहिए, क्योंकि किसी भी देश के दो नाम नहीं हैं। 

इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री को सलाह  दी कि अदालतों को क्षेत्रीय भाषाओं में आदेश देने चाहिए। 

जैन मुनि ने उन छात्रों को लेकर भी चिंता जताई जो पढ़ाई के लिए लोन लेते हैं, लेकिन पढ़ाई के बाद उन्हें नौकरी नहीं मिलती। 

प्रधानमंत्री और जैन मुनि की लगभघ 10 मिनट तक बातचीत हुई, इस दौरान रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, एमपी के गवर्नर ओ पी कोहली और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद थे।

Trending news