शहीदों को सलाम!
Advertisement

शहीदों को सलाम!

शहीदों को सलाम!

रायुपर 21 अक्टूबर को पुलिस शहीद दिवस के मौक़े पर रायपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया और शहीद जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इस मौक़े पर मुख्यमंत्री रमन सिंह ने नक्सली वारदातों में शहीद हुए पुलिसवालों के परिजनों से मुलाक़ात की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ये दिन शहादत को याद करने का दिन है। जवानों की वजह से देश की सीमाएं सुरक्षित हैं। आज के दिन परिवार को मिलने वाली सुविधाओं का क्रॉस चेक होता है, ताकि ये पता चल सके की शहीदों के परिवार सम्मान के साथ ज़िन्दगी जी रहे हैं या नहीं।

नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों की शहादत को नमन करते हुए जहां हर किसी की भावनाएं आंखों के रास्ते आंसू बनकर छलक पड़ीं, वहीं शहीद जवान के परिवारवालों का सीना अपनों की कुर्बानी पर फ़क्र से चौड़ा हो गया।

दरअसल देश का एक बड़ा हिस्सा पिछले कई दशकों से नक्सलवाद से जूझ रहा है। नक्सलियों से लड़ते हुए कई जवानों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया है। छत्तीसगढ़ में भी नक्सल प्रभावित इलाकों में कई जवान शहीद हुए हैं।

Trending news