MP : राहुल गांधी ने साधा पीएम पर निशाना, बोले- 'मोदीजी जहां जाते हैं, तीन-चार झूठ बोल आते हैं'
Advertisement

MP : राहुल गांधी ने साधा पीएम पर निशाना, बोले- 'मोदीजी जहां जाते हैं, तीन-चार झूठ बोल आते हैं'

बीजेपी की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चुनावी बिगुल फूंक चुकी हैं तो वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी प्रचार के लिए सागर पहुंच चुके हैं. 

(फोटो साभार- @INCMP)

नई दिल्ली : विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में सभी पार्टियां सक्रिय हो चुकी हैं. आज मध्य प्रदेश चुनाव को लेकर सुपर फ्राइडे रहा. बीजेपी की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चुनावी बिगुल फूंक चुकी हैं तो वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी प्रचार के लिए सागर पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी कि शहडोल और ग्वालियर में जनसभाएं हैं तो वहीं राहुल गांधी की देवरी और सिवनी में सभाएं हैं. राहुल गांधी की शहडोल में भी सभा थी लेकिन वहां की सभा को स्थगित कर दिया गया है. 

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मध्य प्रदेश के सागर के देवरी विधानसभा क्षेत्र पहुंचें. यहां से कांग्रेस प्रत्याशी हर्ष यादव विधायक हैं. राहुल गांधी ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश और प्रदेश के सामने बहुत सारी समस्याएं हैं. राहुल ने फिर से अपने भाषण में कहा कि अगर सत्ता में आए तो 10 दिन के अंदर किसानों का कर्ज माफ करेंगे और युवाओं को रोजगार देने का वादा भी राहुल ने किया. 

नोटबंदी देश का सबसे बड़ा भ्रष्टाचार 
पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा कि नोटबंदी देश का सबसे बड़ा भ्रष्टाचार है. ये बात आने वाले समय में साबित हो जाएगी. राहुल ने कहा कि हमारी सरकार आती है तो हम शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा को बेहतर करेंगे. हम आपके पैसों को उद्योगपतियों को नहीं दूंगेंगे. मैं झूठे वादा नहीं करता. मोदीजी जहां जाते हैं, तीन चार झूठे वाले करके आ जाते हैं, लेकिन हम ऐसे नहीं है.

अरुण जेटली पर कसा तंज 
राहुल ने कहा कि नोटबंदी के टाइम देश के चोरों को मेहुल चौकसी, नीरव मोदी और किसी अरबपति को लाइन में खड़े देखा है. मेहुल चौकसी देश से बाहर जाने के बाद अरुण जेटली की बेटी के खाते में पैसा डालता है तो विजय माल्या भागने से पहले अरुण जेटली से मिलता है. इन्हें लाइन में खड़े देखा है कभी.

मध्‍यप्रदेश: कमलनाथ की कांग्रेस नेताओं को सलाह- 'किसी भी धर्म-जाति पर कोई टिप्‍पणी न करें'

मध्य प्रदेश में 75 लाख युवा बेरोजगार
राहुल ने कहा कि शिवराज सिंह ने प्रदेश की स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था को बर्बाद कर दिया. राहुल ने आगे कहा कि  प्रदेश में स्वास्थ्य सेवा की हालत काफी खराब है. राहुल ने कहा कि देश और प्रदेश में रोजगार की बहुत बड़ी समस्या है. बीजेपी शासित राज्य जाइएं और युवाओं से पूछिए क्या करते हो तो उनका जवाब होता है कुछ नहीं. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में 75 लाख युवा बेरोजगार हैं. दो साल में इसका ग्राफ बहुत तेजी से बढ़ा है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री युवा के लिए कुछ नहीं कर रहे हैं. वो बस केवल घोषणा पर घोषणा करते हैं. 

10 दिन में करेंगे किसानों का कर्ज माफ 
किसानों को लेकर राहुल ने शिवराज और मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि शिवराज सिंह ने 15 साल में किसानों की कोई मदद नहीं की है. मोदी ने साढ़े चार साल में किसानों के लिए कोई मदद नहीं की है. किसानों के पैसों को उद्योगपतियों को देने का काम किया है. उन्होंने कहा कि पंजाब में हमने 10 दिन में किसानों के कर्ज माफ किया. कर्नाटक में भी हमने 10 दिन के अंदर किसान का कर्ज माफ किया. राहुल ने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने वाली है और 10 दिन के अंदर किसानों का कर्ज माफ हो जाएगा. यही बात हमने छत्तीसगढ़ में भी कही है.

Trending news