रमन सिंह ने युवाओं को किया सम्मानित
Advertisement

रमन सिंह ने युवाओं को किया सम्मानित

रायपुर के इंडोर स्टेडियम में युवा संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करने वाले युवाओं को सम्मानित किया गया, पढ़िए पूरी ख़बर।   

रमन सिंह ने युवाओं को किया सम्मानित

रायपुर: राझधानी रायपुर के इंडोर स्टेडियम में युवा संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री भैयालाल राजवाड़े, विधायक श्रीचंद सुंदरानी शामिल हुए।

कार्यक्रम में विषम परिस्थितियों में भी काम करके सफलता पाने वाले युवाओं को सम्मानित किया गया। 

इस दौरान इंडोनेशिया में बैडमिंटन टूर्नामेंट जीतने वाली आकर्षि कश्यप को भी सम्मानित किया गया। 

प्रयास विद्यालय के माध्यम से IIT में चयनित होने वाले सोढ़ी देवा को भी सम्मानित किया गया।

सीएम ने दिलाया संकल्प

इसके अलावा, मुख्यमंत्री रमन सिंह ने युवाओं को प्रदेश के विकास में भागीदार बनने का भी संकल्प दिलाया।

सीएम ने संकल्प दिलाया कि अपने जीवन में सर्वोच्च ऊंचाई को प्राप्त करने के लिए पूरे समर्पण से कोशिश करेंगे और ऊंचाई पर पहुंचकर राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित रहेंगे।

साथ ही, सामाजिक जिम्मेदारी और स्वच्छ छत्तीसगढ़ के निर्माण के लिए कोशिश करने का संकल्प भी दिलाया गया। 

मुख्यमंत्री ने कम से कम 100 लोगों को डिजिटल पेमेंट का प्रशिक्षण देकर डिजिटल पेमेंट करने के लिए प्रोत्साहित करने का संकल्प भी दिलाया।

Trending news