इस तरह से परिवार का अचानक फरार हो जाना और शव का पोस्टमार्टम न करने देना अमानवीयता और मौत को संदेह के घेरे में लाता है.
Trending Photos
नई दिल्लीः मध्यप्रदेश के सागर के जिला अस्पताल में एक बेहद अमानवीय वाक्या सामने आया है. जहां एक आदिवासी महिला की मौत के बाद उसके परिजन उसके शव को लावारिस हालत में वार्ड में छोड़ कर चले गए. हद तो तब हो गई जब अस्पताल प्रबंधन नें भी शव को वार्ड से नहीं हटाया और शव सुबह से रात तक वार्ड में ही पड़ा रहा. वहीं महिला की अचानक बेवजह मौत के बाद परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से भी इंकार कर दिया. इस तरह से परिवार का अचानक फरार हो जाना और शव का पोस्टमार्टम न करने देना अमानवीयता और मौत को संदेह के घेरे में लाता है. इस तरह महिला की मौत के बाद से ही उसका शव वार्ड में सुबह से शाम तक पड़े रहना भी अस्पताल प्रबंधन पर सवाल उठाता है. जहां अभी एक गरीब को शव वाहन नहीं मिलने पर लाश को ठेले पर ले जाने का मामला शांत नहीं हुआ वहीं एक और अमानवीय हरकत ने जिला अस्पताल प्रबंधन पर एक और सवालिया निशान छोड़ दिया है.
महिला का शव छोड़कर गायब हुआ पति
दरअसल जिला अस्पताल के कैजुअल्टी वार्ड में एक महिला जमुना आदिवासी को सुबह घबराहट की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन अचानक उसकी मौत हो गई. महिला की मौत के बाद महिला के पति ने उसका पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया और थोड़ी देर का कहकर महिला का शव वार्ड में छोड़कर वहां से गायब हो गया. वहीं डॉक्टर्स और स्टाफ ने भी महिला का शव वार्ड में छोड़ दिया और देखते ही देखते सुबह से रात हो गई. लेकिन, महिला का शव वार्ड में ही पड़ा रहा
वार्ड में और भी मरीज मौजूद
बता दें जिस वार्ड में महिला थी उसी वार्ड में और भी पेशेंट भर्ती थे. जो शव के बगल के बेड पर पड़े होने से घबरा रहे थे, लेकिन न तो उनकी परेशानी की किसी ने सुध ली न ही शव को हटाया गया. वहीं जब रात में इस मामले पर मीडिया की नज़र पड़ी तो नजारा दिल दहलाने वाला था. शव के बगल में दूध का पैकेट और ब्रेड रखी हुई थी और पूछने पर पता चला की ये शव सुबह से यूं ही पड़ा हुआ है.
स्टाफ से पूछने पर नही मिला संतोषजनक जवाब
स्टाफ से पूछने पर कोई संतोषजनक जवाब सामने नहीं आया जिसके बाद मीडिया ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए अस्पताल प्रबंधन से सवाल किया जिसके बाद ड्यूटी डॉक्टर्स ने आनन-फानन में परिजनों से संपर्क करने की कोशिशें शुरु कर दी और पुलिस को बुलाकर शव को वार्ड से दूसरी जगह शिफ्ट किया गया.