सुकमाः 8 लाख के ईनामी वेट्टी रामा का खुलासा, झीरम घाटी जैसे नरसंहार की साजिश रच रहे नक्सली
Advertisement

सुकमाः 8 लाख के ईनामी वेट्टी रामा का खुलासा, झीरम घाटी जैसे नरसंहार की साजिश रच रहे नक्सली

वेट्टी रामा का दावा है कि उसके संगठन में कई बड़े नेता शामिल हैं, जो कि साल के अंत में होने वाले चुनावों को देखते हुए नक्सली संगठन और नेताओं ने मिलकर यह साजिश रची है. 

नक्सली वेट्टी रामा ने हथियारों के साथ किया आत्मसमर्पण (फोटो साभारः ANI)

सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा में पिछले 23 सालों से सक्रिय 8 लाख के ईनामी नक्सली वेट्टी रामा ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. वेट्टी रामा ने बताया कि नक्सली झीरम जैसी बड़ी घटना को अंजाम देने की रणनीति बना रहे हैं. वेट्टी रामा का दावा है कि उसके संगठन में कई बड़े नेता शामिल हैं, जो कि साल के अंत में होने वाले चुनावों को देखते हुए नक्सली संगठन और नेताओं ने मिलकर यह साजिश रची है. वेट्टी रामा के मुताबिक 'भारतीय जनता पार्टी के कई बड़े नेता नक्सलियों की हिट लिस्ट में हैं.' सरेंडर नक्सली वेटटी रामा को जब पत्रकारों के सामने लाया गया, तो उसने पत्रकारों के सवालों के जबाव देते हुए चौंकाने वाले कई खुलासे किए. उसने बताया कि 'चुनाव से पहले पार्टी के प्रचार-प्रसार के लिए घूमने वाले भाजपा नेता नक्सलियों के टारगेट पर हैं. सेंट्रल कमेटी ने भी इन भाजपा नेताओं की हत्या के आदेश जारी कर दिए हैं.'

नक्सलियों के टारगेट में भाजपा नेता
उसने आगे बताया कि, 'नक्सलियों की रणनीति के मुताबिक नक्सली भाजपा नेताओं को अगवा कर उनकी हत्या की साजिश रच रहे हैं. सेंट्रल कमेटी के आदेश के मुताबिक, पहले तो नेताओं को अगवा किया जाएगा फिर उन्हें जनता के बीच लाकर नक्सली उनसे उनके द्वारा किए कार्यों के बारे में सवाल करेंगे. वह उनसे जनता के हितों में किये कार्यों का लेखा-जोखा मागेंगे. सेंट्रल कमेटी ने जनता को चुनाव का बहिष्कार करने के भी निर्देश नक्सली नेताओं ने दिए हैं. केंद्र और राज्य में भाजपा सरकार होने के चलते नक्सली जानते हैं कि पुलिस नक्सलियों के खिलाफ जो भी ऑपरेशन चला रही है वह सब सरकार के इशारे पर हो रहे हैं. इसलिए नक्सलियों ने भाजपा नेताओं को अपना निशाना बनाने का फैसला लिया है.'

  fallback

नक्सलियों के संपर्क में कई नेता और ठेकेदार
बता दें कुछ दिन पहले बीजापुर पुलिस ने खुलासा किया था कि नक्सली वन मंत्री और बीजापुर विधायक महेश गागड़ा की हत्या की साजिश रच रहे हैं. नक्सलियों की सेंट्रल कमेटी ने भी महेश गागड़ा को मारने के आदेश जारी कर दिये हैं. वहीं पत्रकारों से बात करते हुए वेट्टी रामा ने आगे बताया कि 'कई राजनीतिक दल और ठेकेदार लगातार नक्सलियों के संपर्क में हैं और उन्हें उनकी जरूरत के मुताबिक चीजें मुहैया कराते रहते हैं. खासकर सड़क ठेकेदार नक्सलियों से अक्सर मिलने आते रहते हैं.' झीरमघाटी नरसंहार के बारे में जानकारी देते हुए उसने बताया कि 'झीरमघाटी में कांग्रेसियों पर हुए हमले में दरभा डिवीजन के नक्सली इसमें शामिल थे और उन्होंने ही इस घटना को अंजाम दिया था.'

छत्तीसगढ़: 47 लाख के इनामी नक्सली ने किया समर्पण, स्पेशल जोनल कमेटी का है सदस्य

सड़क ठेकेदारों से वसूलते हैं भारी रकम
वेट्टी रामा के मुताबिक 'पहले सड़क ठेकेदारों से नक्सली भारी रकम वसूलते रहते थे, लेकिन 2017 से नक्सलियों ने इनसे मिलने से इंकार कर दिया. नक्सलियों अंदरूनी इलाकों में सड़क निर्माण के खिलाफ हैं इसीलिए कमेटी ने सड़क ठेकेदारों को मारने के भी आदेश जारी किए हैं.' बता दें वेट्टी रामा करीब 23 सालों से नक्सली संगठन से जुड़ा हुआ है. वह कोंटा के गगनपल्ली का रहने वाला है और 23 साल पहले नक्सली नेता प्रकाश अन्ना के कहने पर ही वह नक्सली संगठन में शामिल हुआ था. प्रकाश अन्ना ने उसे गरीबों के लिए लड़ने  के लिए प्रेरित किया था.  

Trending news