सीने पर गुदवाया था मोदी-शिवराज का टैटू, नहीं मिल पायी सेना में नौकरी
Advertisement

सीने पर गुदवाया था मोदी-शिवराज का टैटू, नहीं मिल पायी सेना में नौकरी

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ के एक युवा ने आरोप लगाया है कि सेना ने उसे केवल इसलिए 'अयोग्य' करार दे दिया क्योंकि उसने अपने सीने पर पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का टैटू गुदवाया है। 

सीने पर गुदवाया था मोदी-शिवराज का टैटू, नहीं मिल पायी सेना में नौकरी

भोपाल : मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ के एक युवा ने आरोप लगाया है कि सेना ने उसे केवल इसलिए 'अयोग्य' करार दे दिया क्योंकि उसने अपने सीने पर पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का टैटू गुदवाया है। 

'टाइम्स ऑफ इंडिया' की रिपोर्ट के मुताबिक 23 वर्षीय सौरभ बिलगैयां अब पीएम और सीएम से मिलकर यह जानना चाहता है कि सेना ने उसे क्यों भर्ती करने से खारिज कर दिया। 

मोदी और चौहान से प्रभावित होकर बिलगैयां ने फरवरी 2014 को अपने सीने पर गुदवाया 'जब तक सूरज चांद रहेगा शिवराज मामा और मोदी का नाम रहेगा।'

रिपोर्ट के मुताबिक 10वीं पास सौरभ ने कहा, 'एक बार नहीं, बल्कि पांच बार मैंने सेना में भर्ती होने की कोशिश की और हर बार यही हुआ।' 

सौरभ के मुताबिक, 'साल 2014 में मैं महाराष्ट्र में पुणे के कराड़ी में भर्ती होने के लिए गया था। यहां पहली बार मुझे अयोग्य बताया गया। इसके बाद मैं भर्ती के लिए अनुपूर और गुना गया लेकिन हर बार मेरे साथ यही कहानी दोहरायी गई।'

बिलगैयां ने बताया, 'मैंने 16 किलोमीटर की दौड़ पूरी की। इसके बाद सीने की माप के लिए मुझसे कमीज उतारने के लिए कहा गया। लेकिन उन्होंने सीने पर जैसे ही दो लाइन का टैटू देखा, मुझे बाहर का रास्ता दिखा दिया।' 

बिलगैयां ने कहा, 'मैंने कई बार मुख्यमंत्री से मिलने की कोशिश की। मैंने सीएम से मुलाकात कराने के लिए विधायकों एवं मंत्रियों से अऩुरोध किया लेकिन मैं उनसे मिल नहीं सका...मैं केवल एक सवाल पूछना चाहता हूं, 'इन नामों में रखा क्या है जिससे मुझे अयोग्य बता दिया जाता है?'

Trending news