मध्य प्रदेश: इन बीजेपी नेताओं से छिना पद, अब कांग्रेस सरकार ने थमाया बंगला छोड़ने का नोटिस
Advertisement

मध्य प्रदेश: इन बीजेपी नेताओं से छिना पद, अब कांग्रेस सरकार ने थमाया बंगला छोड़ने का नोटिस

अभी तक बड़े बंगलों में रहने वाले बीजेपी नेताओं को अब जल्द से जल्द उनका घर खाली करना होगा, क्योंकि कांग्रेस ने अपने सभी मंत्रियों को नए बंगले आवंटित कर दिए हैं.

कांग्रेस ने अपने सभी मंत्रियों को नए बंगले आवंटित कर दिए हैं.(फाइल फोटो)

भोपालः मध्य प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होने के बाद सभी बीजेपी नेताओं से उनके पद तो छिन ही चुके हैं, अब इसके बाद बारी है नेताओं से उनकी सुख-सुविधाएं और घर छिनने की. जी हां, मध्य प्रदेश में नवंबर माह में हुए चुनावों में जनता ने कांग्रेस को अपना प्रतिनिधि चुन लिया है, जिसके चलते भाजपा फिलहाल प्रदेश में सत्ता से बाहर है. ऐसे में अब जब कांग्रेस ने सभी मंत्रियों को उनके विभाग सौंप दिए हैं तो अब बारी है मंत्रियों को नए घर और सुख-सुविधाएं देने की. जिसकी तैयारी कांग्रेस ने पूरी कर ली है. अभी तक बड़े बंगलों में रहने वाले बीजेपी नेताओं को अब जल्द से जल्द उनका घर खाली करना होगा, क्योंकि कांग्रेस ने अपने सभी मंत्रियों को नए बंगले आवंटित कर दिए हैं.

कमलनाथ ने मंत्रियों को बांटे विभाग, दिग्विजय के बेटे को नगरीय विकास और बच्चन को मिला गृह

मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने नए सिरे से बंगलों का आवंटन कर दिया है, जिससे अब भाजपा के नेताओं को उनका ऐशो-आराम छोड़ अपने-अपने घर में शिफ्ट होना पड़ेगा. प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने जो बंगले अपने नवनिर्वाचित मंत्रियों को आवंटित किए हैं उसके हिसाब से इन मंत्रियों को अब घर छोड़ना होगा-

B-13, श्यामला हिल्स- फिलहाल इस बंगले में पूर्व नगरीय विकास मंत्री माया सिंह रह रही थीं, लेकिन अब यह बंगला नगरीय विकास मंत्री जयवर्धन सिंह को आवंटित किया है.
B-20 74- इस बंगले में अभी तक पूर्व भाजपा मंत्री अर्चना चिटनीस रह रही थीं, लेकिन अब इस बंगले में खनिज संसाधन मंत्री प्रदीप जायसवाल रहेंगे.
B-18 74- पहले इस बंगले में BJP के विक्रम वर्मा रह रहे थे, लेकिन अब सामाजिक न्याय मंत्री लखन घनघोरिया रहेंगे.

fallback

कमलनाथ के मंत्रियों को मिले चेंबर, बंगले और गाड़ियां, मगर अब तक नहीं मिल पाए विभाग

B-31, 74- कमलनाथ सरकार ने यह बंगला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रदुम्न सिंह को आवंटित किया है, फिलहाल इसमें प्रभात झा रह रहे हैं.
B-27, 74- इस बंगले में अभी तक जयंत मलैया रह रहे हैं, लेकिन अब इसमें गृह मंत्री बाला बच्चन को आवंटित कर दिया गया है.
B-7, चार इमली- इस बंगले में अभी जयभान सिंह पवैया रह रहे थे, लेकिन अब यह स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट को आवंटित कर दिय गया है.
B-10, चार इमली- कांग्रेस ने यह बंगला PWD मंत्री सज्जन सिंह को आवंटित किया है, फिलहाल इसमें पूर्व मंत्री गौरीशंकर शेजवार रह रहे हैं.
B-21, चार इमली- यह बंगला कांग्रेस ने स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट को आवंटित किया है, जबकि अभी तक इसमें पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया रह रहे थे.

Trending news