बोरिंग रोकने गए थे, हुआ ये हाल
Advertisement

बोरिंग रोकने गए थे, हुआ ये हाल

भिंड के एक गांव में बोरिंग का काम रोकने गए दो पुलिसवालों की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी, कांस्टेबल के सिर पर कई टांके आए हैं, पढ़िए पूरी ख़बर। 

बोरिंग रोकने गए थे, हुआ ये हाल

भिंड: नयागांव में बोरिंग रोकने गए दो पुलिसकर्मियों पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। दरअसल एसडीएम के आदेश पर बोरिंग पर स्टे लगा हुआ है।

लेकिन यहां गुड्डू कुशवाह अपने खेत में बोरिंग करवा रहा था। जिसकी जानकारी यशपाल राजावत ने एसडीएम कोर्ट को दे दी।

यशपाल राजावत ने पुलिस में भी शिकायत कर दी। इसी सूचना पर नयागांव थाने में तैनात हवलदार आत्माराम सिंह और कॉन्टेबल विनोद चौहान बोरिंग रोकने के लिए गांव पहुंचे।

लेकिन वहां एक दर्जन ग्रामीणों ने दोनों पुलिसवालों पर लाठी डंडों से हमला कर दिया।

जिसमें आत्माराम सिंह को गंभीर चोटें आई हैं। आत्माराम को इलाज के लिए ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश तेज़ कर दी है। 

Trending news