थर्ड जेंडर पर वर्कशॉप का आयोजन
Advertisement

थर्ड जेंडर पर वर्कशॉप का आयोजन

छत्तीसगढ़ के कोरिया में थर्ड जेंडर की समस्याओं और दूसरी चीज़ों पर एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया, पढ़िए पूरी ख़बर। 

थर्ड जेंडर पर वर्कशॉप का आयोजन

कोरिया: छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ में राजस्थान भवन में थर्ड जेंडर समुदाय को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में जिला एवं सत्र न्यायाधीश ए एल जोशी शामिल हुए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डालसा सचिव विद्या राजपूत ने की साथ ही कई गणमान्य लोगों ने कार्यक्रम में शिरकत की।

इस मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ए एल जोशी ने कहा कि थर्ड जेंडर को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए ही इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है।

ए एल जोशी ने कहा कि इस कार्यक्रम का मक़सद ये भी है कि ट्रांस जेंडर लोगों को विधिक रूप से जागरुक किया जाए और उन्हें उनके हक़ के बारे में बताया जाए। 

आपको बता दें कि कोरिया छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला ऐसा ज़िला है जहां इस प्रकार की कार्यशाला आयोजित की गई है।

वहीं डालसा की सचिव विद्या राजपूत ने अपने संबोधन में किन्नरों से जुड़ी तमाम दिक्कतों और भेदभाव पर अपनी बेबाक टिप्पणियां कीं। 

Trending news