वाह! कबाड़ से बना दी कार
Advertisement

वाह! कबाड़ से बना दी कार

कहते हैं कि दुनिया में कुछ भी नामुमकिन नहीं है, जितेंद्र को बाइक और कारों से खूब लगाव है, कुछ अलग करने की सोची और दो महीनों में तैयार कर दी जुगाड़ कार, पढ़िए पूरी ख़बर। 

वाह! कबाड़ से बना दी कार

सागर: मध्य प्रदेश के सागर के मकरोनिया में एक युवक ने कबाड़ से टू-सीटर कार बनाई है।

आटोपार्ट्स की दुकान में काम करने वाले जितेंद्र जैन ने कबाड़ से कार में लगने वाले सभी पुर्जों को इकट्ठा किया और कार बना दी।

जितेंद्र मे अपनी कार में 150 सीसी का बजाज पल्सर बाइक का इंजन लगाया है।

इतना ही नहीं गियर के लिए उन्होंने ऑटो के गियर बॉक्स का इस्तेमाल किया है।

जितेंद्र इस जुगाड़ कार को बग्गी कहते हैं, जो आजकल सागर की सड़कों पर फर्राटे भरती है। 

जितेंद्र की बनाई कार ऑफ लाइन व्हीकल है, जितेंद्र चाहते हैं कि उनकी कार को सरकार परमीशन दे क्योंकि इससे प्रदूषण कम होता है।

जितेंद्र दावा करते हैं कि इससे वातावरण को नुकसान भी कम पहुंचता है। 

जितेंद्र जैन ने बीकॉम की पढ़ाई की है और ऑटो फील्ड से खास लगाव की वजह से ही दो महीने में ये कार बना कर तैयार कद दी है। 

Trending news