CISF ने मुंबई एयरपोर्ट के लिए ‘सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट सुरक्षा’ का पुरस्कार जीता
Advertisement

CISF ने मुंबई एयरपोर्ट के लिए ‘सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट सुरक्षा’ का पुरस्कार जीता

छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यहां सीआईएसएफ द्वारा मुहैया कराई गई सुरक्षा को विश्व क्वालिटी कांग्रेस (डब्ल्यूक्यूसी) से ‘सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डा सुरक्षा’का पुरस्कार मिला है.

मुंबई हवाई अड्डे में पिछले वित्त वर्ष में 4.52 करोड़ यात्रियों की आवाजाही हुई. (FILE)

मुंबई: छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यहां सीआईएसएफ द्वारा मुहैया कराई गई सुरक्षा को विश्व क्वालिटी कांग्रेस (डब्ल्यूक्यूसी) से ‘सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डा सुरक्षा’का पुरस्कार मिला है. डब्ल्यूक्यूसी चयन मंडल द्वारा स्वतंत्र मूल्यांकन पर आधारित पुरस्कार को देश/दुनिया के वाणिज्य एवं उद्योग जगत में एजेंसियों द्वारा प्रदर्शित उत्कृष्टता को मान्यता की तरह देखा जाता है. दुबई में अगले महीने एक कार्यक्रम में सीआईएसएफ (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) को पुरस्कार प्रदान किया जाएगा.

  1. दुबई में अगले महीने दिया जाएगा CISF को पुरस्कार.
  2. दुनिया का दूसरा सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है मुंबई एयरपोर्ट.
  3. पिछले वर्ष हवाई अड्डे पर 4.52 करोड़ यात्रियों की आवाजाही हुई.

पिछले वर्ष हवाई अड्डे पर 4.52 करोड़ यात्रियों की आवाजाही हुई
दुनिया में दूसरा सबसे व्यस्त और दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाद देश के सबसे संवेदनशील हवाई अड्डे में शामिल मुंबई हवाई अड्डे में पिछले वित्त वर्ष में 4.52 करोड़ यात्रियों की आवाजाही हुई. पिछले साल हवाई अड्डा सेवा गुणवत्ता (एएसक्यू) ने एक सर्वेक्षण कराया जिसमें दिल्ली हवाई अड्डे की सुरक्षा डलास, हीथ्रो , पेरिस और दुबई जैसे अन्य अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों की तुलना में बेहतर बताई थी. 

Trending news