महानंद दूध की कीमत 2 रुपये प्रति लीटर कम की गई
Advertisement

महानंद दूध की कीमत 2 रुपये प्रति लीटर कम की गई

महाराष्ट्र डेयरी विकास मंत्री एकनाथ खडसे ने सोमवार को कहा कि महाराष्ट्र प्रदेश सहकारिता दुग्ध महासंघ का एक उपक्रम, महानंद डेयरी दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की कटौती करने को सहमत हो गया है।

महानंद दूध की कीमत 2 रुपये प्रति लीटर कम की गई

मुंबई : महाराष्ट्र डेयरी विकास मंत्री एकनाथ खडसे ने सोमवार को कहा कि महाराष्ट्र प्रदेश सहकारिता दुग्ध महासंघ का एक उपक्रम, महानंद डेयरी दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की कटौती करने को सहमत हो गया है।

मंत्री ने यहां कहा, महानंद दूध की बिक्री पहले 40 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से होती थी जो अब 38 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से होगी। खडसे ने कहा कि सरकार ने दुग्ध सहकारिताओं को निर्देश दिया है कि वे किसानों से 20 रुपये प्रति लीटर से कम कीमत पर दूध की खरीद न करें जो सरकार के द्वारा निर्धारित दर है।

उन्होंने कहा कि सरकार की उसकी डेयरी में पड़े 2,178 टन के दूध पाउडर के स्टॉक का उपयोग करने के लिहाज से सप्ताह में एक बार मध्यान्ह भोजन के तहत स्कूली बच्चों को दूध पाउडर देने की भी योजना है।

 

Trending news