मदर डेयरी ने मुंबई में दूध के दाम दो रुपये लीटर घटाए
Advertisement

मदर डेयरी ने मुंबई में दूध के दाम दो रुपये लीटर घटाए

प्रमुख राष्ट्रीय दुग्ध आपूर्तिकर्ता कंपनी मदर डेयरी ने नगर में टोन्ड और डबल टोन्ड दूध के दाम दो रुपये प्रति लीटर घटाने की शुक्रवार को घोषणा की। नयी कीमतें आज से प्रभावी होंगी।

मदर डेयरी ने मुंबई में दूध के दाम दो रुपये लीटर घटाए

मुंबई : प्रमुख राष्ट्रीय दुग्ध आपूर्तिकर्ता कंपनी मदर डेयरी ने नगर में टोन्ड और डबल टोन्ड दूध के दाम दो रुपये प्रति लीटर घटाने की शुक्रवार को घोषणा की। नयी कीमतें आज से प्रभावी होंगी।

मदर डेयरी ने एक बयान में कहा, दूध की खरीद कीमत के स्थिर रहने की स्थिति को देखते हुए हमने यह लाभ उपभोक्ताओं को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमआरपी) में दो रुपये प्रति लीटर की कटौती के साथ हस्तांतरित करने का फैसला किया है। एक लीटर टोन्ड दूध पहले 38 रुपये में उपलब्ध था जो अब 36 रुपये में मिलेगा जबकि प्रति लीटर डबल टोन्ड दूध की कीमत अब 33 रुपये होगी जो पहले 35 रुपये प्रति लीटर मिलता था।

हालांकि कंपनी ने कहा कि वह इस बात को सुनिश्चित करती रहेगी कि किसानों को अपने उत्पादों के लिए लाभकारी मूल्य मिले जो महाराष्ट्र सरकार द्वारा निर्धारित किये गये न्यूनतम समर्थन मूल्य के बराबर अथवा उससे अधिक ही है।

Trending news