मराठा आरक्षण आंदोलन: हिंसा फैलाने और हत्या के मामले में तीन लोग गोवा से गिरफ्तार
Advertisement

मराठा आरक्षण आंदोलन: हिंसा फैलाने और हत्या के मामले में तीन लोग गोवा से गिरफ्तार

महाराष्ट्र के नवी मुम्बई में 25 जुलाई को मराठा आरक्षण आंदोलन के दौरान हुई हिंसा में कथित संलिप्तता के लिए गोवा में गुरुवार को तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया.

नवी मुम्बई में मराठा आरक्षण आंदोलन 25 जुलाई को हिंसक हो गया था. (फाइल फोटो)

पणजी: महाराष्ट्र के नवी मुम्बई में 25 जुलाई को मराठा आरक्षण आंदोलन के दौरान हुई हिंसा में कथित संलिप्तता के लिए गोवा में गुरुवार को तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. नवी मुम्बई में मराठा आरक्षण आंदोलन 25 जुलाई को हिंसक हो गया था और 21 वर्षीय युवक रोहन तोडकर की मौत हो गई थी, जिस पर उस दिन भीड़ ने कथित रूप से हमला किया था. घायल तोडकर की 27 जुलाई को मुम्बई के बाइकुला क्षेत्र में सरकारी जेजे अस्पताल में मौत हो गई थी. इस संबंध में कोपर खैराने पुलिस थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया था और इसके बाद जांच को नवी मुम्बई अपराध शाखा को स्थानांतरित कर दिया गया.

तीनों आरोपियों को गोवा से किया गया गिरफ्तार
कलंगुट के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कलंगुट तट के निकट एक गांव से गुरुवार सुबह भूषण भगवान अगास्कर, आशीष काले और चन्द्रशेखर विश्वनाथ पाटिल को गिरफ्तार किया गया. कलंगुट पुलिस निरीक्षक जिवबा डाल्वी ने बताया कि हत्या, खतरनाक हथियारों का इस्तेमाल करके नुकसान पहुंचाना, गैर कानूनी ढंग से इकट्टा होना और दंगा समेत कई अपराधों के लिए नवी मुम्बई पुलिस को इन तीनों की तलाश थी. उन्होंने बताया, 'नवी मुम्बई पुलिस से मराठा आरक्षण आंदोलन के दौरान अपराध करने वाले तीनों आरोपियों के गोवा में छिपे होने के बारे में सूचना मिलने के बाद गुरुवार को सुबह उन्हें गिरफ्तार किया गया.'

उन्होंने बताया, 'एक को कलंगुट बीच से गिरफ्तार किया गया और दो अन्य को कुछ समय बाद पकड़ा गया.' डाल्वी ने कहा, 'नवी मुम्बई पुलिस आज सुबह यहां पहुंच गई और तीनों को हिरासत में ले लिया और महाराष्ट्र के लिए रवाना हो गई.'

(इनपुट भाषा से)

Trending news