शिवसेना करेगी मोदी सरकार का समर्थन : संजय राउत
Advertisement

शिवसेना करेगी मोदी सरकार का समर्थन : संजय राउत

महाराष्ट्र में भाजपा और शिवसेना के बीच संभावित पुनर्मिलन की खबरों के बीच शिवसेना के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि सोमवार से शुरू हो रहे संसद सत्र में उनकी पार्टी सरकार के एजेंडे का पूरा समर्थन करेगी और महाराष्ट्र के घटनाक्रम का केंद्र में उनके संबंधों पर कोई असर नहीं पड़ेगा ।

शिवसेना करेगी मोदी सरकार का समर्थन : संजय राउत

नई दिल्ली : महाराष्ट्र में भाजपा और शिवसेना के बीच संभावित पुनर्मिलन की खबरों के बीच शिवसेना के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि सोमवार से शुरू हो रहे संसद सत्र में उनकी पार्टी सरकार के एजेंडे का पूरा समर्थन करेगी और महाराष्ट्र के घटनाक्रम का केंद्र में उनके संबंधों पर कोई असर नहीं पड़ेगा ।

नरेंद्र मोदी सरकार को राहत प्रदान करते हुए शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, ‘महाराष्ट्र के घटनाक्रम (शिवसेना और भाजपा के बीच) का केंद्र में हमारे संबंधों पर कोई असर नहीं पड़ेगा ।’ राज्यसभा में शिवसेना के नेता राउत ने कहा, ‘हम सरकार के एजेंडे के साथ हैं क्योंकि हम केंद्र में राजग में शामिल हैं। हम सरकार के कार्य का समर्थन करेंगे । हम सरकार के साथ रहेंगे जैसा कि हम अब तक रहे हैं और सरकार की प्राथमिकताओं का साथ देंगे ।’

उनका बयान इसलिए महतवपूर्ण है क्योंकि महाराष्ट्र में शिवसेना विपक्ष में बैठी है और भाजपा ने राकांपा के समर्थन के आश्वासन से सरकार बनाई है । यह पूछे जाने पर कि क्या उनकी पार्टी देवेंद्र फडणवीस सरकार में शामिल होगी, राउत ने कहा, ‘देखते हैं, फिलहाल हम महाराष्ट्र में विपक्ष में हैं ।’

 

Trending news