'मन की बात' साथ-साथ : ओबामा ने कहा-मोदी और मैंने साधारण परिवार में जन्म लिया
Advertisement

'मन की बात' साथ-साथ : ओबामा ने कहा-मोदी और मैंने साधारण परिवार में जन्म लिया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के संयुक्त रेडियो संबोधन ‘मन की बात’ शुरू हो गई है। इसके आधे घंटे से थोड़ा ज्यादा समय तक चलने की संभावना है।

'मन की बात' साथ-साथ : ओबामा ने कहा-मोदी और मैंने साधारण परिवार में जन्म लिया

-मोदी ने कहा कि मेरे और ओबामा के इस 'मन की बात' की ई-बुक निकाली जाएगी।

-ओबामा ने कहा कि मेरे पास ऐसी समस्याएं आती हैं जिनका हल नहीं। लोगों के जीवन में बदलाव लाना अच्छा लगता है। लोक कल्याण से मुझे बहुत संतोष मिलता है।

-मोदी ने कहा कि बराक ने मुझे विवेकानंद पर किताब दी। कभी सोचा नहीं था ह्वाइट हाउस में रहूंगा। मैंने जीवन में कुछ बनने का सपना नहीं देखा। मैंने हमेशा कुछ करने का सपने देखा। हमेशा कुछ करने के सपने देखने चाहिए। कुछ करने से संतोष मिलता है। कुछ बनने के सपने नहीं देखने चाहिए। मेरा नारा है-युवाओं दुनिया को एक करो। मैंने बेंजामिन फ्रेंकलिन की जीवनी पढ़ी। यह मुझे प्रेरणा देता है। मुझे बचपन से पढ़ने का शौक है।

-ओबामा ने कहा कि मैंने, मोदी ने इबोला, पोलियो से लड़ने पर बात की। मोदी, मैंने साधारण परिवारों में जन्म लिया। लोकतंत्र में संवाद में जरूरी है। संवाद को बढ़ावा देने की जरूरत है। आज के युवा के पास दुनियाभर की जानकारी है।

-ओबामा ने कहा कि भारत से कई देश सीख सकते हैं।

-मोदी ने कहा कि मिशेल ने हेल्थ केयर के क्षेत्र में अच्छा काम किया। ओबामा का अपनी बेटियों से प्यार मिसाल है।

-मोदी ने कहा कि ओबामा का जीवन अपने आप में एक प्रेरणा है। ओबामा को अपनी बेटियों पर गर्व है।

-ओबामा ने कहा कि मेरी दोनों बेटियां भारत से प्रभावति हैं। मेरी बेटियां स्कूल की वजह से भारत नहीं आईं।

-ओबामा ने कहा-भारत की मेजबानी लाजवाब है। भारत-अमेरिका में कई समानताएं हैं। गंभीर बीमारियों का इलाज जल्द होना चाहिए।

-ओबामा ने 'मन की बात' नमस्ते संबोधन से शुरू की।

-पीएम मोदी ने कहा-मेरे लिए रिश्ते ज्यादा अहम।

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के संयुक्त रेडियो संबोधन ‘मन की बात’ शुरू हो गई है। इसके आधे घंटे से थोड़ा ज्यादा समय तक चलने की संभावना है। दोनों नेता अपने-अपने मन की बात भारतीय जनता के समक्ष रख रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने इस कड़ी में खुद ही शो का संचालन किया है और वह हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों में बात करेंगे और उन्होंने भारत..अमेरिका संबंधों से संबंधित सवालों को चुना है।

Trending news