पूरब जाने वाली कई ट्रेनें अब चलेंगी आनंद विहार रेलवे स्टेशन से
Advertisement

पूरब जाने वाली कई ट्रेनें अब चलेंगी आनंद विहार रेलवे स्टेशन से

दिल्ली-साहिबादबाद रेल मार्ग पर रेल यातायात कम करने के लिहाज से पूरब की ओर जाने वाली विभिन्न ट्रेनों. पूरबिया एक्सप्रेस, सत्याग्रह एक्सप्रेस और सद्भावना एक्सप्रेस का संचालन एक अक्टूबर से आनंद विहार रेलवे स्टेशन से किया जाएगा.

पूरब जाने वाली कई ट्रेनें अब चलेंगी आनंद विहार रेलवे स्टेशन से

नई दिल्ली: दिल्ली-साहिबादबाद रेल मार्ग पर रेल यातायात कम करने के लिहाज से पूरब की ओर जाने वाली विभिन्न ट्रेनों. पूरबिया एक्सप्रेस, सत्याग्रह एक्सप्रेस और सद्भावना एक्सप्रेस का संचालन एक अक्टूबर से आनंद विहार रेलवे स्टेशन से किया जाएगा.

उत्तर रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आनंद विहार रेलवे स्टेशन की क्षमता को और बढ़ा दिया गया है. अक्टूबर से अब यह ट्रेनें आनंद विहार से शुरू होंगी और वहीं खत्म होंगी. सहरसा-आदर्श नगर पूरबिया एक्सप्रेस ट्रेन की यात्रा अब आदर्श नगर के स्थान पर आनंद विहार स्टेशन पर ही समाप्त होगी. दो अक्टूबर से यह ट्रेन आनंद विहार से चलेगी.

30 सितंबर को शुरू हो रही रक्सौल-दिल्ली सत्याग्रह एक्सप्रेस की यात्रा पुरानी दिल्ली के स्थान पर आनंद विहार पर ही समाप्त हो जाएगी. एक अक्टूबर से यह ट्रेन शाम पांच बजकर 25 मिनट पर आनंद विहार से रवाना होगी. 29 सितंबर को रवाना होने वाली रक्सौल-सराय रोहिला सद्भावना एक्सप्रेस ट्रेन सराय रोहिला के स्थान पर आनंद विहार स्टेशन जाएगी. तीन अक्टूबर से यह ट्रेन आनंद विहार स्टेशन से ही चलेगी.

एक अक्टूबर को रवाना होने वाली सुल्तानपुर-सराय रोहिला सद्भावना एक्सप्रेस ट्रेन आनंद विहार रेलवे स्टेशन तक ही आएगी. जबकि दो अक्टूबर से यह ट्रेन आनंद विहार रेलवे स्टेशन से चलेगी. दो अक्टूबर को रवाना होने वाली रक्सौल-सराय रोहिला सद्भावना एक्सप्रेस की यात्रा आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर समाप्त होगी. जबकि एक अक्तूबर को रवाना होने वाली सराय रोहिला-रक्सौल सद्भावना एक्सप्रेस की यात्रा आनंद विहार से शुरू होगी. तीन अक्टूबर को यात्रा शुरू करने वाली सियालदा-पुरानी दिल्ली पश्चिम बंगाल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस अब पुरानी दिल्ली की जगह आनंद विहार पर ही रूक जाएगी. पुरानी दिल्ली-सियालदा पश्चिम बंगाल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस चार अक्टूबर को पुरानी दिल्ली की जगह आनंद विहार से रवाना होगी. 

Trending news