मेरठ कॉलेज छात्रसंघ चुनाव में ABVP को झटका, पांच में से सिर्फ एक सीट पर मिली जीत
Advertisement

मेरठ कॉलेज छात्रसंघ चुनाव में ABVP को झटका, पांच में से सिर्फ एक सीट पर मिली जीत

छात्र संघ के चुनाव में रालोद-एनएसयूआई-समाजवादी छात्रसभा गठबंधन के शुभम मलिक ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है. गठबंधन की शालिनी को उपाध्यक्ष पद मिला है. दो अन्य पद महामंत्री और कोषाध्यक्ष निर्दलीय उम्मीदवारों के खाते में गये हैं.

(फोटो साभार - @ABVPVOICE Home)पिछली बार छात्र संघ के चुनाव में महामंत्री और उपाध्यक्ष पद जीतने वाली एबीवीपी को महज संयुक्त सचिव का पद मिल पाया है.

मेरठ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा और स्थानीय निकाय चुनावों में भारी बहुतम से जीतने वाली भाजपा से जुड़े अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् को मेरठ कॉलेज छात्र संघ के चुनाव में करारा झटका लगा है. छात्र संघ के चुनाव में परिषद् को पांच में से सिर्फ सीट मिली है. छात्र संघ के चुनाव में रालोद-एनएसयूआई-समाजवादी छात्रसभा गठबंधन के शुभम मलिक ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है. गठबंधन की शालिनी को उपाध्यक्ष पद मिला है. दो अन्य पद महामंत्री और कोषाध्यक्ष निर्दलीय उम्मीदवारों के खाते में गए हैं.

  1. ABVP को मेरठ कॉलेज छात्र संघ के चुनाव में लगा करार झटका
  2. पांच में से सिर्फ एक सीट पर मिल सकी ABVP को जीत
  3. एबीवीपी को महज संयुक्त सचिव का पद मिल पाया है

पिछली बार छात्र संघ के चुनाव में महामंत्री और उपाध्यक्ष पद जीतने वाली एबीवीपी को महज संयुक्त सचिव का पद मिल पाया है. इस पद एबीवीपी उम्मीदवार तरुण कुमार जीते हैं. मेरठ कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव के लिए कल सुबह मतदान हुआ था. कॉलेज छात्रसंघ चुनाव के अधिकारी डॉ. अवधेश कुमार ने चुनाव परिणामों की घोषणा की.

पांचों विजयी उम्मीदवारों को कल रात परिणाम की घोषणा के बाद पद की शपथ दिलाई गई. रासना के शालीग्राम शर्मा स्मारक डिग्री कॉलेज में रालोद का पैनल निर्विरोध निर्वाचित हो गया है.

(इनपुट - भाषा)

Trending news