मथुरा: RSS प्रमुख मोहन भागवत सड़क हादसे में बाल-बाल बचे
Advertisement

मथुरा: RSS प्रमुख मोहन भागवत सड़क हादसे में बाल-बाल बचे

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत यमुना एक्‍सप्रेस-वे पर हुए सड़क हादसे में बाल-बाल बचे. दरअसल उनके काफिले की एक गाड़ी का टायर फटने से अन्‍य गाडि़यां आपस में टकरा गईं.

मोहन भागवत (फाइल फोटो)

मथुरा: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत शुक्रवार तड़के सड़क हादसे में बाल-बाल बचे. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ''मोहन भागवत वृंदावन के पानीघाट स्थित निकुंज वन आश्रम में संत विजय कौशल महाराज के यहां 'मानसी ध्यान केंद्र' के उद्घाटन कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए आ रहे थे.'' इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आमंत्रित हैं. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगई ने बताया, ''भागवत दिल्ली से एक्सप्रेस-वे के रास्ते वृंदावन आ रहे थे, तभी सुरीर थाना क्षेत्र में उनकी गाड़ी के आगे चल रहे सुरक्षा वाहन का टायर फट गया. घटना से गाड़ी डगमगा गई और मोहन भागवत की गाड़ी उससे जा टकरायी.''

  1. मोहन भागवत एक कार्यक्रम के लिए वृंदावन जा रहे थे
  2. उनकी कार के आगे चल रही गाड़ी का टायर फट गया
  3. दुर्घटना में भागवत की गाड़ी का हिस्‍सा क्षतिग्रस्‍त हो गया

उन्होंने बताया, ''दुर्घटना में उनकी गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि भागवत सहित उसमें सवार किसी भी व्यक्ति को गंभीर चोट नहीं आई है.'' उन्होंने बताया, ''फिलहाल, संघ प्रमुख पूरी तरह सुरक्षित हैं और वृंदावन के कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए पहुंच गए हैं.'' 

वहीं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने भी अपने आधिकारिक टि्वटर हैंडल पर पोस्ट डालकर इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि किसी को कोई चोट नहीं आई है और भागवत अपने तय कार्यक्रम के तहत अपनी यात्रा पर चले गये हैं.

Trending news