Trending Photos
Monsoon Season In Kerala: दक्षिण पश्चिम मॉनसून इस साल जल्दी दस्तक देगा और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी. आईएमडी (IMD) ने शुक्रवार को घोषणा कर जानकारी दी कि बहुप्रतीक्षित दक्षिण-पश्चिम मॉनसून (Southwest Monsoon) 27 मई को केरल में दस्तक दे सकता है, जबकि यह 1 जून के आसपास आता है.
मॉनसून के आने का देश में बेसब्री से इंतजार किया जाता है क्योंकि इसका भारत के कृषि (Agriculture) और अर्थव्यवस्था पर गहरा प्रभाव पड़ता है. मौसम विज्ञान विभाग (Meteorological Department) ने कहा कि इस साल केरल में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की शुरुआत सामान्य तिथि से पहले होने की संभावना है. केरल में मॉनसून के 27 मई को चार दिनों के मॉडल एरर (Model Error) के साथ आने की संभावना है.
ये भी पढें: शहनाज गिल की इन अदाओं पर हार जाएंगे अपना दिल, नहीं देखा होगा ऐसा अंदाज
मॉनसून सबसे पहले दक्षिण अंडमान सागर (South Andaman Sea) में दस्तक देगा और मॉनसूनी हवाएं फिर बंगाल (Bengal) की खाड़ी में उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेंगी. माना जा रहा है कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून 22 मई के आसपास अंडमान सागर में आ सकता है. आईएमडी ने कहा कि भूमध्य हवाओं के तेज होने के साथ, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के दक्षिण अंडमान सागर, निकोबार द्वीप समूह (Nicobar Islands) और दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों में 15 मई के आसपास बारिश होने की संभावना है.
ये भी पढें: मोहाली ब्लास्ट में पंजाब पुलिस का दावा, हमले के मास्टरमाइंड का किया खुलासा
हालांकि आईएमडी (India Meteorological Department) ने बताया कि पिछले आंकड़ों से पता चलता है कि अंडमान सागर में मॉनसून के आने की तारीख का केरल में मॉनसून (Monsoon) की शुरुआत से कोई लेना देना नहीं है.
(इनपुट - आईएएनएस)
LIVE TV