IIT बॉम्बे के दीक्षांत समारोह में बोले पीएम मोदी- 'यहां के छात्र विदेश में भी कामयाब हैं'
Advertisement

IIT बॉम्बे के दीक्षांत समारोह में बोले पीएम मोदी- 'यहां के छात्र विदेश में भी कामयाब हैं'

छात्रों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, आपने यहां पहुंचने के लिए आपने बहुत परिश्रम किया है. यहां मौजूद कई छात्र ऐसे होंगे जो अभावों से जूझते हुए भी अपनी मंजिलों तक पहुंचे हैं.

फोटो साभार : ANI

मुंबई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मुंबई के 56वें दीक्षांत समारोह में छात्रों को संबोधित कर रहे हैं. छात्रों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, आपने यहां पहुंचने के लिए आपने बहुत परिश्रम किया है. यहां मौजूद कई छात्र ऐसे होंगे जो अभावों से जूझते हुए भी अपनी मंजिलों तक पहुंचे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि आपमें अद्भुत क्षमता है, जिसका बेहतर परिणाम आपको मिल रहा है. 

पीएम मोदी के संबोधन की खास बातें

-110 वर्ष पहले आज के ही दिन खुदीराम बोस ने मातृभूमि के लिये त्याग किया था,उन्हें नमन कर श्रद्धांजलि देता हूं. प्रेरणा की मूर्ति बन गए.

-हमें आजादी के लिए मरने का सौभाग्य नही मिला. देश की आजादी को राष्ट्र के नवनिर्मानं के लिये जीकर नया लुत्फ उठा सकते है

-राष्ट्र निर्माण की नई दिशा देने में लगे है. 100 छात्रों से सुरु हुआ आईआईटी का सफर 10000 छात्रों तक पहुंचा.

-हीरक जयंती मना रहे है,सभी हीरे दीक्षा पाकर पूरी दुनिया मे भारत का नाम रोशन कर रहे है. डिग्री पानेवाले देश विदेश के विद्यार्थियी को बधाई. 

-डॉक्टर रमेश वाधवानी को बधाई दी. उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी को लोगो तक जोड़ने का काम किया.

-युवाओं के लिये स्किल और रोजगार निर्माण का बीड़ा उठाया. यहां के अनेक स्टूडेंट देश के विकास में योगदान कर रहे हैं.

-आने वाले समय मे आईआईटी को 1 हजार करोड़ की आर्थिक मदद मिलनेवाली है,जो इंफ्रास्ट्रक्चर के लिये काम आनेवाले है. आईआईटी पर नेशन को प्राउड है. इंस्टीटूट ऑफ एमिनेंस खिताब मिला है

-आईआईटी को जो हम जानते है आज हमारे लिये परिभाषा बदल गई है, technolgy नही है,India instrument of transformation बन गई है. देश के आगे में बढ़ने में योगदान है. Unicon स्टार्टअप की नर्सरी है. 

नई इमारत का किया उद्घाटन

आईआईटी-बॉम्बे के डायमंड जुबली के मौके पर प्रधानमंत्री ऊर्जा विज्ञान एवं इंजीनियरिंग विभाग और पर्यावरण विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र की नई इमारत का उद्घाटन किया. इस मौके पर पीएम मोदी के साथ केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर भी इस अवसर पर मौजूद थे. 

एयरपोर्ट पर सीएम ने किया स्वागत
पीएम मोदी आज सुबह हवाईअड्डे पर पहुंचे और महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.वी. राव, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, महापौर विश्वनाथ महादेश्वर, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रावसाहेब पाटिल-दानवे, मुंबई भाजपा प्रमुख आशीष शेलार और अन्य अधिकारियों द्वारा उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. 

Trending news