राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल होने से Sharad Pawar का इनकार, प्रशांत किशोर से बातचीत का भी खोला 'राज'
Advertisement
trendingNow1942307

राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल होने से Sharad Pawar का इनकार, प्रशांत किशोर से बातचीत का भी खोला 'राज'

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) से मुलाकात के बाद अटकलें लगाई जा रही थीं कि एनसीपी चीफ शरद पवार (NCP Chief Sharad Pawar) राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हो सकते हैं.

 

NCP चीफ शरद पवार (फाइल फोटो).

मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार (NCP Chief Sharad Pawar) ने साफ कर दिया है कि वह राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार नहीं होंगे. पवार को लगता है कि संसद में भारी संख्या बल वाले दल के उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले किसी व्यक्ति के लिए चुनावी परिणाम पहले से ही तय होगा.

  1. राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार नहीं होंगे शरद पवार
  2. एनसीपी चीफ ने खुद लगाया अटकलों पर विराम
  3. प्रशांत किशोर से मुलाकात के बाद चली चर्चा  
  4.  

प्रशांत किशोर से मुलाकात के बाद पर चली चर्चा

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) के साथ एनसीपी चीफ शरद पवार (NCP Chief Sharad Pawar) की मुलाकात के बाद राष्ट्रपति चुनाव के लिए पवार के मैदान में होने की अटकलें लगाई जा रही थीं. लेकन अब कहा जा रहा है कि उन बैठकों के दौरान कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई थी. राष्ट्रपति चुनाव पर भी बात नहीं हुई. एनसीपी के मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव पर पार्टी के भीतर कोई चर्चा नहीं हुई.

 

क्या कहना है शरद पवार का

राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार होने की अटकलों के बीच पवार ने कहा, 'यह बिल्कुल गलत है कि मैं राष्ट्रपति चुनाव का उम्मीदवार बनूंगा. मुझे पता है कि जिस पार्टी के पास 300 से ज्यादा सांसद हैं, उसे देखते हुए क्या नतीजा होगा. मैं राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार नहीं बनूंगा.'

यह भी पढ़ें: एस जयशंकर ने की चीनी विदेश मंत्री से मुलाकात, दो टूक कहा- 'एकतरफा बदलाव स्वीकार नहीं'

पवार-किशोर के बीच क्या बात हुई?

बता दें, पिछले महीने प्रशांत किशोर ने एनसीपी चीफ पवार से मुलाकात की थी. पवार के साथ इन बैठकों के बाद विपक्षी दलों के बीजेपी के खिलाफ तीसरा मोर्चा बनाने के लिए एक साथ आने की अटकलें लगाई गईं. हालांकि पवार ने कहा, चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर से मुलाकात दो बार मुलाकात की, लेकिन केवल उनकी कंपनी के बारे में बात हुई. 

(एंजेंसी इनपुट के साथ)

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news