कामकाज से जुड़े ईमेल में इमोजी भेजने से बनती है निगेटिव इमेज
Advertisement

कामकाज से जुड़े ईमेल में इमोजी भेजने से बनती है निगेटिव इमेज

इस अनुसंधान का प्रकाशन ‘सोशल साइकोलॉजी एंड पर्सनालिटी साइंस’ जर्नल में हुआ है.

(फाइल फोटो)

यरूशलम: कामकाज से जुड़े ईमेल के लिए स्माइली वाले या किसी भी तरह के इमोजी के इस्तेमाल से सकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ता बल्कि इससे आपके बारे में नकारात्मक विचार बन सकता है. एक अध्ययन में यह दावा किया गया है.

इस्राइल के बेन गुरियन यूनिवर्सिटी ऑफ निगेव की स्नातकोत्तर फैलो इला ग्लिकसन ने कहा, ‘‘हमारे परिणाम पहली बार यह जानकारी उपलब्ध कराते हैं कि वास्तविक मुस्कान के विपरीत स्माइली से गर्मजोशी का भाव नहीं आता है बल्कि आपकी योग्यता के बारे में नकारात्मक धारणा बनती है. औपचारिक ईमेल में स्माइली मुस्कान की जगह नहीं ले सकता है.’’ 

अनुसंधानकर्ताओं ने कई प्रयोग किये. इस प्रयोग में 29 विभिन्न देशों के 549 लोगों ने हिस्सा लिया. इस अनुसंधान का प्रकाशन ‘सोशल साइकोलॉजी एंड पर्सनालिटी साइंस’ जर्नल में हुआ है.

Trending news