केंद्र ने कहा-यूपी में केवल अवैध बूचड़खानों पर कार्रवाई हो रही है
Advertisement

केंद्र ने कहा-यूपी में केवल अवैध बूचड़खानों पर कार्रवाई हो रही है

केंद्र ने कहा-यूपी में केवल अवैध बूचड़खानों पर कार्रवाई हो रही है (फाइल फोटो)

नई दिल्लीः केंद्र सरकार ने आज लोकसभा में कहा कि उत्तर प्रदेश में केवल अवैध बूचड़खानों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और पिछले वित्तीय वर्ष में बफेलो मीट के निर्यात में कमी कई वैश्विक कारणों से रही. AIMIM के असदुद्दीन ओवैसी के एक सवाल के जवाब में केंद्रीय वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि यूपी में सरकार केवल अवैध बूचड़खानों पर कार्रवाई कर रही है.

योगी आदित्यनाथ के पद संभालने के कुछ घंटे के भीतर इलाहाबाद में दो बूचड़खाने सील

हम किसी तरह का अवैध निर्यात नहीं चाहते और और राज्य के मुख्यमंत्री ने भी इस बारे में स्पष्ट कहा है कि केवल गैरकानूनी बूचड़खानों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. मंत्री ने कहा कि 2015-16 में बफेलो मीट के निर्यात में 2014-15 की तुलना में 8.87 प्रतिशत की कमी के कई कारण हैं.

वेजिटेरियन हुआ लखनऊ, हड़ताल पर रहे मीट व्यापारी

ओवैसी के इस सवाल पर कि क्या भारत से चीन को बफेलो मीट का निर्यात नहीं हो रहा है, पर सीतारमण ने कहा कि चीन में केवल बफेलो मीट ही नहीं बल्कि कई अन्य उत्पाद बाजार तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. इस संबंध में चीन से बातचीत चल रही है.

 इस पर लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा, ‘‘केवल भैंस को ही नहीं काटो.’’ इस पर सदन में सदस्यों के ठहाके सुने गये.

 

Trending news