कुलभूषण जाधव की मां के वीजा की स्थिति के बारे में कोई जानकारी नहीं: भारत
Advertisement

कुलभूषण जाधव की मां के वीजा की स्थिति के बारे में कोई जानकारी नहीं: भारत

अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने 18 मई को पाकिस्तान द्वारा जाधव को मृत्युदंड देने पर रोक लगा दी थी.

पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत ने जाधव को मृत्युदंड की सजा सुनाई है. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: भारत के पास कुलभूषण जाधव की मां को वीजा देने को लेकर पाकिस्तान की स्थिति के बारे में कोई आधिकारी जानकारी नहीं है. विदेश मंत्रालय ने गुरुवार (27 जुलाई) को यह बात कही.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने कहा कि जाधव की मां अवंतिका को वीजा देने को लेकर भारतीय उच्चायुक्त के अनुरोध या विदेश मंत्री सुषमा स्वराज द्वारा अपने पाकिस्तानी समकक्ष सरताज अजीज को लिखे गये पत्र के बारे में पाकिस्तान की ओर से कोई जवाब नहीं मिला है.

इस बाबत पूछे गये एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘जाधव की मां को वीजा देने के लिए किये गये आग्रह की स्थिति में बदलाव के बारे में हमें कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है.’ पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत द्वारा जाधव को मृत्युदंड की सजा सुनाये जाने के खिलाफ भारत ने अंतरराष्ट्रीय न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है. अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने 18 मई को पाकिस्तान द्वारा जाधव को मृत्युदंड देने पर रोक लगा दी थी.

Trending news