कालाधन की वापसी को लेकर सरकार के प्रयास समुचित नहीं : स्वामी
Advertisement

कालाधन की वापसी को लेकर सरकार के प्रयास समुचित नहीं : स्वामी

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने आज कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कालाधन वापस लाने के तरीके सुझाए हैं और कहा है कि मौजूदा कदम काफी नहीं हैं।

कालाधन की वापसी को लेकर सरकार के प्रयास समुचित नहीं : स्वामी

अहमदाबाद : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने आज कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कालाधन वापस लाने के तरीके सुझाए हैं और कहा है कि मौजूदा कदम काफी नहीं हैं।

स्वामी ने कहा, ‘फिलहाल जो कुछ चल रहा है, वो मकसद को पूरा नहीं करेगा। कालेधन पर आया नया विधयेक सिर्फ कर चोरी करने वाले को दंडित करने वाला विधेयक है। यह विधेयक जरूरी है लेकिन यह सोचने की कोई वजह नहीं है कि सिर्फ यह विधेयक सब-कुछ कर देगा। संसद में जो कुछ भी किया जा रहा है उससे कालाधन वापस नहीं आएगा।’

गुजरात चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (जीसीसीआई) द्वारा यहां आयोजित कार्यक्रम में स्वामी ने कहा, ‘कालाधन को कैसे वापस लाया जा सकता है, इसके लिए मैंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है। लेकिन हमारे वित्त मंत्री (अरूण जेटली) एक वकील हैं जो कहते हैं कि यह ठीक नहीं है या वो ठीक नहीं है।’ 

उन्होंने कहा, ‘अब तक जो कुछ भी करना चाहिए था वो नहीं किया गया। लेकिन यह जल्दी किया जाएगा। प्रधानमंत्री के सब्र की कुछ सीमा है और आज उन्होंने इस मुद्दे पर बोला है। मुझे विश्वास है।’

Trending news