नवीन पटनायक ने विधानसभा और संसद में महिलाओं को 33 % आरक्षण का प्रस्ताव पेश किया
Advertisement

नवीन पटनायक ने विधानसभा और संसद में महिलाओं को 33 % आरक्षण का प्रस्ताव पेश किया

नवीन पटनायक ने यह प्रस्ताव विधानसभा में विचार के लिए पेश किया. उन्होंने कहा कि वह इस ऐतिहासिक प्रस्ताव पर चर्चा की शुरूआत कर रहे हैं.

नवीन पटनायक ने विधानसभा और संसद में महिलाओं को 33 % आरक्षण का प्रस्ताव पेश किया

भुवनेश्वर : ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मंगलवार को विधानसभा में एक प्रस्ताव पेश किया जिसमें राज्य विधानसभाओं और संसद में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण की मांग की गयी है. पटनायक ने यह प्रस्ताव विधानसभा में विचार के लिए पेश किया. उन्होंने कहा कि वह इस ऐतिहासिक प्रस्ताव पर चर्चा की शुरूआत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ओडिशा को पूरे देश के सामने अपनी प्रतिबद्धता जतानी चाहिए कि यह वह भूमि है, जहां महिलाएं वास्तव में सशक्त हैं और वास्तव में राष्ट्रनिर्माण में शामिल हैं.

मुख्यमंत्री ने सभी विधायकों से अपील की कि वे इसका समर्थन करें और सर्वसम्मति से प्रस्ताव को स्वीकार करें. उन्होंने कहा कि महिलाओं का सशक्तिकरण उनके दिल के बेहद करीब है. उन्होंने कहा कि अपनी महिलाओं को सशक्त किए बिना कोई भी घर, समाज, राज्य या देश कभी भी आगे नहीं बढ़ा है.

Trending news