इंजेक्शन लगने के बाद कांपने लगे 19 मरीज
Advertisement

इंजेक्शन लगने के बाद कांपने लगे 19 मरीज

पठानकोट के एक सरकारी अस्पताल में इंजेक्शन दिए जाने के बाद करीब 19 मरीजों ने परेशानी महसूस करने की शिकायत की। अस्पताल अधिकारियों ने बताया कि मरीजों को एंटी-बायोटिक्स इंजेक्शन दिए जाने के बाद वे कांपने लगे। बहरहाल, एक घंटे के बाद वे सामान्य हो गए। सदर अस्पताल, पठानकोट के वरिष्ठ मेडिकल अधिकारी भूपिंदर सिंह ने कहा कि अमृतसर के वेरका की एक निजी कंपनी से दवाएं लाई गई थीं और उनके एक्सपायर होने की तारीख सितंबर 2016 थी।

गुरदासपुर: पठानकोट के एक सरकारी अस्पताल में इंजेक्शन दिए जाने के बाद करीब 19 मरीजों ने परेशानी महसूस करने की शिकायत की। अस्पताल अधिकारियों ने बताया कि मरीजों को एंटी-बायोटिक्स इंजेक्शन दिए जाने के बाद वे कांपने लगे। बहरहाल, एक घंटे के बाद वे सामान्य हो गए। सदर अस्पताल, पठानकोट के वरिष्ठ मेडिकल अधिकारी भूपिंदर सिंह ने कहा कि अमृतसर के वेरका की एक निजी कंपनी से दवाएं लाई गई थीं और उनके एक्सपायर होने की तारीख सितंबर 2016 थी।

Trending news