स्टॉलिन पर मेट्रो यात्री को थप्पड़ मारने का आरोप, जयललिता ने निंदा की
Advertisement

स्टॉलिन पर मेट्रो यात्री को थप्पड़ मारने का आरोप, जयललिता ने निंदा की

द्रमुक नेता एम के स्टॉलिन आज उस समय विवाद में आ गए जब एक वीडियो में उन्हें यहां मेट्रो में एक यात्री को कथित तौर पर थप्पड़ मारते दिखाया गया।

स्टॉलिन पर मेट्रो यात्री को थप्पड़ मारने का आरोप, जयललिता ने निंदा की

चेन्नई: द्रमुक नेता एम के स्टॉलिन आज उस समय विवाद में आ गए जब एक वीडियो में उन्हें यहां मेट्रो में एक यात्री को कथित तौर पर थप्पड़ मारते दिखाया गया।

इस विवाद के बारे में पूछे जाने पर स्टॉलिन ने बताया कि मैंने उसे थप्पड़ नही मारा था, मैनें उसे केवल एक महिला के पास से हट जाने का इशारा किया था जिसका पैर उस यात्री से दब रहा था। जब मैं उसे इशारा कर रहा था उस समय मेरा हाथ (अनजाने में) उसके चेहरे को छू गया था ।

मेट्रो ट्रेन में स्टॉलिन में कल कथित तौर एक यात्री को थप्पड़ मारा था जिसका एक वीडियो आज वायरल हो गया। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री जयललिता ने इस घटना की निंदा की है। अन्नाद्रमुक प्रमुख ने एक बयान जारी कर कहा कि यह घोर निंदनीय है, एक विधायक को इस प्रक्रार का असभ्य व्यवहार शोभा नही देता। उन्होंने आरोप भी लगाया कि स्टॉलिन ने उस ट्रेन की यात्रा केवल व्यर्थ की लोकप्रियता और राजनीतिक लाभ के लिए की थी ।

Trending news