इरोम शर्मिला ने की सक्रिय राजनीति से संन्यास की घोषणा
Advertisement

इरोम शर्मिला ने की सक्रिय राजनीति से संन्यास की घोषणा

मणिपुर विधानसभा चुनाव में बेहद खराब प्रदर्शन के बाद सामाजिक कार्यकर्ता इरोम शर्मिला ने आज कहा कि वह राजनीति छोड़ देंगी लेकिन राज्य में आफस्पा के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगी.

इरोम शर्मिला ने की सक्रिय राजनीति से संन्यास की घोषणा

इंफाल : मणिपुर विधानसभा चुनाव में बेहद खराब प्रदर्शन के बाद सामाजिक कार्यकर्ता इरोम शर्मिला ने आज कहा कि वह राजनीति छोड़ देंगी लेकिन राज्य में आफस्पा के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगी.

शर्मिला ने कहा, ‘मै इस राजनीतिक प्रणाली से आजीज आ चुकी हूं. मैंने सक्रिय राजनीति छोड़ने का फैसला लिया है. मैं दक्षिण भारत चली जाउंगी क्योंकि मुझे मानसिक शांति चाहिए.’ 

उन्होंने कहा, ‘लेकिन मैं आफस्पा के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखूंगी, जब तक वह हटा ना लिया जाए. मैं सामाजिक कार्यकर्ता की भांति लड़ती रहूंगी.’ मणिपुर के थोबल सीट से मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ने वाली शर्मिला चौथे स्थान पर रहीं. उन्हें महज 90 मत मिले. शर्मिला की नवगठित पार्टी के दो अन्य उम्मीदवारों की भी जमानत जब्त हो गयी है.

Trending news