दूसरी जाति में विवाह को बढ़ावा देने के लिए अब प्रोत्साहन राशि होगी 1 लाख रुपए
Advertisement

दूसरी जाति में विवाह को बढ़ावा देने के लिए अब प्रोत्साहन राशि होगी 1 लाख रुपए

अनुसूचित जाति/जनजाति विकास, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विकास के सचिव एस कुमार के अनुसार प्रोत्साहन राशि दम्पति के आर्थिक हालात को ध्यान में रखे बिना दी जाती है.

राज्य सरकार ने साल 2007 में प्रोत्साहन राशि को 10,000 से बढ़ाकर 50,000 रुपये कर दिया था. (फाइल फोटो)

भुवनेश्वर: ओडिशा सरकार ने अंतरजातीय विवाह को बढ़ावा देने के लिए अलग जाति में विवाह करने पर मिलने वाली प्रोत्साहन राशि को 50,000 से बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दिया है. अनुसूचित जाति/जनजाति विकास, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विकास के सचिव एस कुमार के अनुसार प्रोत्साहन राशि दम्पति के आर्थिक हालात को ध्यान में रखे बिना दी जाती है. उन्होंने बताया कि दम्पति इस नकद राशि का उपयोग जमीन खरीदने या घर के सामान खरीदने के लिए कर सकते हैं. कुमार ने बताया कि राज्य सरकार ने साल 2007 में प्रोत्साहन राशि को 10,000 से बढ़ाकर 50,000 रुपये कर दिया था.

Trending news