इरोम शर्मिला के पास हैं मात्र 2. 6 लाख रुपये
Advertisement

इरोम शर्मिला के पास हैं मात्र 2. 6 लाख रुपये

सामाजिक कार्यकर्ता इरोम शर्मिला के पास महज 2.6 लाख रुपये हैं और उनके पास कोई घर या भूखंड नहीं है। चुनाव आयोग को दिये हलफनामे में उन्होंने यह जानकारी दी है।

इरोम शर्मिला के पास हैं मात्र 2. 6 लाख रुपये

इंफाल : सामाजिक कार्यकर्ता इरोम शर्मिला के पास महज 2.6 लाख रुपये हैं और उनके पास कोई घर या भूखंड नहीं है। चुनाव आयोग को दिये हलफनामे में उन्होंने यह जानकारी दी है।

अपने हलफनामे में शर्मिला ने कहा है कि उनके पास सिर्फ 10,000 रुपये की नकदी है और ढाई लाख रुपये बैंक खाते में जमा हैं।

उनके हलफनामे के अनुसार उनके पास कोई सोना, भूखंड, घर या वाहन नहीं है।

सशस्त्र बल विशेषाधकार अधिनियम को वापस लेने की मांग को लेकर 16 वर्ष तक भूख हड़ताल पर रहीं शर्मिला को थाउबल सीट पर मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह का सबसे कड़ा प्रतिद्वंद्वी माना जा रहा है। उन्होंने अगस्त, 2016 में भूख हड़ताल खत्म की थी।

शर्मिला की पीपुल्स रिसर्जेंस एंड जस्टिस एलायंस (पीआरजेए) पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनावों में अपने तीन उम्मीदवार उतारे हैं। शर्मिला ने गुरुवार को इस सीट से नामजदगी का पर्चा भरा था। उन्होंने मुख्यमंत्री बनने पर आफस्पा हटाने का वादा किया है।

Trending news