जयललिता ने एनईईटी नहीं लाने का मोदी से किया अनुरोध
Advertisement

जयललिता ने एनईईटी नहीं लाने का मोदी से किया अनुरोध

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता ने मेडिकल और डेंटल पाठ्यक्रमों के लिए नेशनल एलीजिबिलिटी कम एंट्रेस टेस्ट (एनईईटी) लाने के केंद्र के प्रयासों पर आज कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि इससे छात्र प्रभावित होंगे और राज्य के अधिकार, नीति पहल और सामाजिक आर्थिक उद्देश्यों में बाधा आएगी।

चेन्नई : तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता ने मेडिकल और डेंटल पाठ्यक्रमों के लिए नेशनल एलीजिबिलिटी कम एंट्रेस टेस्ट (एनईईटी) लाने के केंद्र के प्रयासों पर आज कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि इससे छात्र प्रभावित होंगे और राज्य के अधिकार, नीति पहल और सामाजिक आर्थिक उद्देश्यों में बाधा आएगी।

जयललिता ने इस बात पर जोर दिया कि तमिलनाडु एनईईटी का लगतार विरोध कर रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य उच्चतम न्यायालय भी गया था जिसने स्नातक एवं स्नातकोत्तर मेडिकल, डेंटल कालेज प्रवेश परीक्षा 2013 के लिए अधिसूचना रद्द कर दी थी। यद्यपि उसे चुनौती देते हुए केंद्र ने एक पुनरीक्षा याचिका दायर की और तमिलनाडु ने उच्चतम न्यायालय में केंद्र की याचिका का विरोध किया।

Trending news