8 महीने में पहली बार जनता के सामने आयीं जयललिता, राज्यपाल को मंत्रियों की सूची सौंपी
Advertisement

8 महीने में पहली बार जनता के सामने आयीं जयललिता, राज्यपाल को मंत्रियों की सूची सौंपी

अन्नाद्रमुक सुप्रीमो पिछले आठ महीने में पहली बार आज जनता के समक्ष आयीं जहां हजारों की संख्या में लोगों ने उनकी कार पर फूल बरसाकर उनका स्वागत किया। जयललिता राज्यपाल आवास की ओर जा रही थीं।

8 महीने में पहली बार जनता के सामने आयीं जयललिता, राज्यपाल को मंत्रियों की सूची सौंपी

चेन्नई: अन्नाद्रमुक सुप्रीमो पिछले आठ महीने में पहली बार आज जनता के समक्ष आयीं जहां हजारों की संख्या में लोगों ने उनकी कार पर फूल बरसाकर उनका स्वागत किया। जयललिता राज्यपाल आवास की ओर जा रही थीं।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, अन्नाद्रमुक विधायक दल की नेता चुने जाने के बाद जयललिता कल सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री पद का शपथ लेंगी। शपथग्रहण समारोह का आयोजन मद्रास विश्वविद्यालय शताब्दी सभागार में होगा।पारंपरिक वाद्य यंत्र ‘चेंदा मेलम’ और अन्य वाद्य यंत्रों की मंगल ध्वनि के बीच जयललिता का काफिला उनके पोएस गार्डन स्थिति आवास से निकला और चार किलोमीटर की दूरी तय करके राज्यपाल निवास पर पहुंचा।

रास्ते में जयललिता ने एक मंदिर में भगवान गणेश की पूजा भी की। अन्नाद्रमुक नेता की कार के दोनों ओर सुरक्षाकर्मी तैनात थे और पुलिस को भीड़ को काफिले से दूर रखने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही थी। इस दौरान जयललिता सबकी बधाईयां स्वीकार कर रही थीं।

बाद में कढाई वाली हरे रंग की साड़ी पहने जयललिता राज्यपाल के. रोसैया से मिलीं और उन्हें फूलों का गुलदस्ता दिया। उन्होंने अपने साथ शपथ लेने वाले मंत्रियों की सूची भी सौंपी। शपथ ग्रहण के समारोह स्थल को सजाने-संवारने का काम कल से ही चल रहा है।

Trending news