गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत की संपत्ति जब्त
Advertisement

गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत की संपत्ति जब्त

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने लुई बर्जर धनशोधन मामले में आज गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत और मौजूदा विधायक चर्चिल एलेमाओ की 1.95 करोड़ रुपए मूल्य की संपत्ति जब्त कर ली.

नयी दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने लुई बर्जर धनशोधन मामले में आज गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत और मौजूदा विधायक चर्चिल एलेमाओ की 1.95 करोड़ रुपए मूल्य की संपत्ति जब्त कर ली.

एजेंसी ने कहा कि उसने धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत कामत के गोगल इलाके के भूखंड समेत तालीगांव के आवासीय भवन को कुर्क कर लिया और 41.35 लाख रुपए की सावधि जमा राशि जब्त कर ली. निदेशालय ने राकांपा के एकमात्र विधायक एलेमाओ के वर्सा गांव स्थित 75 लाख रुपये मूल्य के आठ अपार्टमेंट भी कुर्क कर लिया.

गोवा पुलिस की प्राथमिकी के आधार पर ईडी ने वर्ष 2015 में पीएमएलए के तहत मामला दर्ज किया था. इसमें आरोप लगाया गया था कि अमेरिका की एक कंपनी ने गोवा और गुवाहाटी में दो जल विकास परियोजनाओं को लेकर कई करोड़ रूपये की रिश्वत दी थी.

Trending news