पीडीपी का RSS के साथ गुप्त समझौता : कांग्रेस
Advertisement

पीडीपी का RSS के साथ गुप्त समझौता : कांग्रेस

सत्तारूढ़ पीडीपी का आरएसएस के साथ ‘गुप्त समझौता’ होने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने मंगलवार को दावा किया कि उसका ‘सुशासन एजेंडा’ प्रदेश के लोगों को मूर्ख बनाने और गुमराह करने का जरिया है। जम्मू कश्मीर कांग्रेस अध्यक्ष जी ए मीर ने दक्षिणी कश्मीर में अनंतनाग जिले के शानगस में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आरोप लगाया, ‘पीडीपी का आरएसएस के साथ गुप्त समझौता है और उसके मुख्यालय से वह निर्देश ले रही है। सत्ता के लिए पीडीपी ने आरआरएस को राज्य में प्रवेश सुगम बना दिया।’

श्रीनगर: सत्तारूढ़ पीडीपी का आरएसएस के साथ ‘गुप्त समझौता’ होने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने मंगलवार को दावा किया कि उसका ‘सुशासन एजेंडा’ प्रदेश के लोगों को मूर्ख बनाने और गुमराह करने का जरिया है। जम्मू कश्मीर कांग्रेस अध्यक्ष जी ए मीर ने दक्षिणी कश्मीर में अनंतनाग जिले के शानगस में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आरोप लगाया, ‘पीडीपी का आरएसएस के साथ गुप्त समझौता है और उसके मुख्यालय से वह निर्देश ले रही है। सत्ता के लिए पीडीपी ने आरआरएस को राज्य में प्रवेश सुगम बना दिया।’
 
उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता में आने के लिए पीडीपी ने आरएसएस के समक्ष सब कुछ ‘समर्पित’ किया। मीर ने प्रदेश की गठबंधन सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने में ‘बुरी तरह नाकाम’ रही है। उन्होंने दावा किया कि गठबंधन के दोनों सहयोगियों भाजपा और पीडीपी ने अपने को आधिकारिक विज्ञप्तियों तक सीमित रखा है और जमीन पर किसी भी क्षेत्र में सुधार के कोई संकेत नहीं हैं।

Trending news