याकूब की फांसी का विरोध करने वाला निर्दलीय विधायक हिरासत में
Advertisement

याकूब की फांसी का विरोध करने वाला निर्दलीय विधायक हिरासत में

पुलिस ने आज उत्तरी कश्मीर के लांगेट निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय विधायक शेख अब्दुल राशिद को हिरासत में ले लिया। राशिद  वर्ष 1993 के मुंबई विस्फोटों के दोषी याकूब मेमन को फांसी दिए जाने और मौत की सजा के चलन के खिलाफ रैली निकाल रहे थे। अधिकारियों ने कहा कि व्यवसायिक केंद्र लाल चौक के क्लॉक टावर के पास विरोध प्रदर्शन के लिए मार्च निकालने वाले राशिद और उनके सहयोगियों को सुरक्षात्मक हिरासत में ले लिया गया।

श्रीनगर: पुलिस ने आज उत्तरी कश्मीर के लांगेट निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय विधायक शेख अब्दुल राशिद को हिरासत में ले लिया। राशिद  वर्ष 1993 के मुंबई विस्फोटों के दोषी याकूब मेमन को फांसी दिए जाने और मौत की सजा के चलन के खिलाफ रैली निकाल रहे थे। अधिकारियों ने कहा कि व्यवसायिक केंद्र लाल चौक के क्लॉक टावर के पास विरोध प्रदर्शन के लिए मार्च निकालने वाले राशिद और उनके सहयोगियों को सुरक्षात्मक हिरासत में ले लिया गया।

उन्होंने कहा कि राशिद और अन्य को कोठी बाग पुलिस चौकी ले जाया गया। मौत की सजा के चलन के खिलाफ और मेमन की फांसी के खिलाफ नारे लगाते हुए राशिद ने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि मौत की सजा पूरी दुनिया से खत्म हो। इस काले, अंधे और बहरे कानून को हटाया जाना चाहिए।’’ 

मेमन की फांसी पर केंद्र की आलोचना करते हुए विधायक ने सवाल उठाया कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के हत्यारों को फांसी क्यों नहीं दी गई? उन्होंने कहा, ‘‘मैं प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) से पूछना चाहता हूं कि राजीव गांधी के हत्यारों को फांसी क्यों नहीं दी गई? या बेअंत सिंह के हत्यारों को फांसी क्यों नहीं दी गई? हम यह नहीं कह रहे कि उन्हें फांसी दी जानी चाहिए। कश्मीरी मौत की सजा के खिलाफ हैं। लेकिन आपने अफजल गुरू ( संसद हमले का दोषी, जिसे वर्ष 2013 में फांसी दी गई) का शव तक नहीं दिया।’’ 

Trending news