पश्चिम बंगाल में छठे और अंतिम चरण में 84 प्रतिशत से अधिक मतदान
Advertisement

पश्चिम बंगाल में छठे और अंतिम चरण में 84 प्रतिशत से अधिक मतदान

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के छठे और अंतिम चरण में गुरुवार को 84 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मातधिकार का इस्तेमाल किया।

पश्चिम बंगाल में छठे और अंतिम चरण में 84 प्रतिशत से अधिक मतदान

नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के छठे और अंतिम चरण में गुरुवार को 84 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मातधिकार का इस्तेमाल किया।

निर्वाचन आयोग ने बताया कि एंक्लेवों जिनका भारत ने बांग्लादेश के साथ आदान-प्रदान किया था, से नौ हजार मतदाताओं में से 90 प्रतिशत ने भारतीय नागरिक के रूप में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। चुनाव इकाई ने कहा कि छिटपुट घटनाओं को छोड़कर 25 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ ।

पश्चिम बंगाल के उप चुनाव आयुक्त प्रभारी संदीप सक्सेना ने संवाददाताओं को बताया कि शाम पांच बजे तक 84.25 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर चुके थे। उन्होंने कहा कि कुल मत प्रतिशत का कुल मिलाकर संचयी आंकड़ा शुक्रवार तक तैयार होगा जब आंकड़े आयोग को सौंपे जाएंगे।

Trending news