15 हजार से अधिक उम्मीदवार सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में सफल: यूपीएससी
Advertisement

15 हजार से अधिक उम्मीदवार सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में सफल: यूपीएससी

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सोमवार को इस साल की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। कुल 15000 से अधिक परीक्षार्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया है।

15 हजार से अधिक उम्मीदवार सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में सफल: यूपीएससी

नई दिल्ली : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सोमवार को इस साल की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। कुल 15000 से अधिक परीक्षार्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया है।

यूपीएससी के सचिव अशिम खुराना ने कहा, ‘‘कुल 15008 उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा में सफल हुए हैं।’’ रिकार्ड नौ लाख 45 हजार 908 उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था जिसमें से तकरीबन 4.63 लाख उम्मीदवार 23 अगस्त को हुई प्रारंभिक परीक्षा में बैठे थे।

खुराना ने कहा, ‘‘परीक्षा लिए जाने के 50 दिनों के भीतर प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए। यह सबसे छोटी अवधि है जिसमें प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया है।’’ साल 2014 की परीक्षा का परिणाम 51 दिन में घोषित किया गया था।

यूपीएससी की ओर से जारी एक वक्तव्य में कहा गया कि सभी सफल उम्मीदवारों को सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा के लिए विस्तृत आवेदन पत्र ऑनलाइन भरने की सलाह दी जाती है। मुख्य परीक्षा 18 दिसंबर 2015 से होगी।

सिविल सेवा परीक्षा यूपीएससी द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) समेत अन्य सेवाओं के अधिकारियों को चुनने के लिए हर साल तीन चरणों----प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार--- में ली जाती है।

Trending news