बिहार में करीब 25 फीसदी विधानसभा सीटें संवेदनशील :चुनाव आयोग
Advertisement

बिहार में करीब 25 फीसदी विधानसभा सीटें संवेदनशील :चुनाव आयोग

बिहार की 243 विधानसभा सीटों में से करीब 25 प्रतिशत को चुनाव आयोग ने चुनाव संबंधी व्यय और काले धन से जुड़ी घटनाओं के लिहाज से ‘संवेदनशील’ घोषित किया है।

बिहार में करीब 25 फीसदी विधानसभा सीटें संवेदनशील :चुनाव आयोग

नई दिल्ली : बिहार की 243 विधानसभा सीटों में से करीब 25 प्रतिशत को चुनाव आयोग ने चुनाव संबंधी व्यय और काले धन से जुड़ी घटनाओं के लिहाज से ‘संवेदनशील’ घोषित किया है।

ऐसे 67 विधानसभा क्षेत्रों को ‘संवेदनशील’ की श्रेणी में रखा गया है जिसमें भोजपुर जिले में सर्वाधिक छह सीटें ऐसी हैं। मुजफ्फरपुर, सारन और बांका जिलों में पांच-पांच ‘संवेदनशील’ विधानसभा क्षेत्र हैं। सूत्रों ने बताया कि आयकर, सीमाशुल्क और केंद्रीय लेखा सेवाओं से करीब 40 केंद्रीय व्यय निगरानी पर्यवेक्षकों को जल्द ही चुनाव आयोग इन सीटों पर तैनात करेगा। मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी और चुनाव आयुक्त आचल कुमार जोति अगले महीने की शुरूआत में बिहार जाकर जायजा लेंगे। केंद्रीय पर्यवेक्षकों को केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की मदद मिलेगी।

Trending news