पिछले 3 वर्षों में करीब आठ लाख तीर्थयात्रियों ने पवित्र अमरनाथ गुफा के दर्शन किए
Advertisement

पिछले 3 वर्षों में करीब आठ लाख तीर्थयात्रियों ने पवित्र अमरनाथ गुफा के दर्शन किए

लगभग दो माह तक चलने वाली यह सालाना यात्रा आमतौर पर जून के अंतिम सप्ताह से प्रारंभ होती है. दक्षिण कश्मीर में स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा की यात्रा इस साल 28 जून से शुरू होगी और 28 अगस्त को समाप्त होगी.

दक्षिण कश्मीर में स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा की यात्रा इस साल 28 जून से शुरू होगी और 28 अगस्त को समाप्त होगी. (फाइल फोटो)

जम्मू: दक्षिण कश्मीर में हिमालय स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा में बीते तीन वर्षों में करीब आठ लाख तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए. जम्मू-कश्मीर विधानसभा को बुधवार (17 जनवरी) को यह जानकारी दी गई. लगभग दो माह तक चलने वाली यह सालाना यात्रा आमतौर पर जून के अंतिम सप्ताह से प्रारंभ होती है. दक्षिण कश्मीर में स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा की यात्रा इस साल 28 जून से शुरू होगी और 28 अगस्त को समाप्त होगी.

  1. स्वास्थ्य मंत्री बाली भगत ने बताया कि वर्ष 2015 में सर्वाधिक 3,52,771 तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए 
  2. वर्ष 2016 में तीर्थयात्रियों की यह संख्या घटकर 2,20,490 हो गई : बाली भगत 
  3. पिछले वर्ष तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़कर 2,60,003 हो गई : बाली भगत 

सरकार ने दिया तीन सालों में तीर्थयात्रियों की संख्या का ब्यौरा
नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक मियां अल्ताफ अहमद के प्रश्न के लिखित जवाब में स्वास्थ्य मंत्री बाली भगत ने बताया कि वर्ष 2015 में सर्वाधिक 3,52,771 तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए, वर्ष 2016 में यह संख्या घटकर 2,20,490 हो गई. वर्ष 2016 में हिज्ब आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद घाटी में अशांत हालात बन गए थे. 

28 जून से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा, एक मार्च से कराई जा सकेगी एडवांस बुकिंग

उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष पवित्र गुफा के दर्शन के लिए आने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़कर 2,60,003 हो गई. बता दें पिछले वर्ष जुलाई में अनंतनाग जिले में अमरनाथ तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर आतंकी हमले में सात तीर्थयात्री मारे गए थे जबकि 15 अन्य घायल हो गए थे. मंत्री ने बताया कि यात्रा मार्ग में तीर्थयात्रियों को विभिन्न स्थानों पर पर्याप्त चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं. उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष 1,97,000 तीर्थयात्रियों का कश्मीर में ओपीडी में उपचार हुआ. वर्ष 2016 में यह आंकड़ा 1,24,000 था जबकि वर्ष 2015 में यह संख्या 1,74,000 थी.

विस्थापित हिंदुओं की संपत्तियों पर अतिक्रमण की 210 शिकायतें सामने आईं : जम्मू कश्मीर सरकार
महबूबा मुफ्ती सरकार ने बुधवार (17 जनवरी) को कहा कि कश्मीर घाटी में 1990 में विस्थापन के बाद कश्मीरी हिंदू विस्थापितों की जमीनों और संपत्तियों के अतिक्रमण की 200 से ज्यादा शिकायतें दर्ज की गईं। भाजपा विधानपार्षद गिरधारी लाल रैना द्वारा विधान परिषद में उठाए गए सवाल के जवाब में प्रदेश के राहत और पुनर्वास मंत्री जावेद मुस्तफा मीर ने कहा कि कश्मीरी हिंदू विस्थापितों से उनकी जमीन पर अवैध अतिक्रमण से जुड़ी 210 शिकायतें प्राप्त हुईं। 

मंत्री के मुताबिक दर्ज हुई 210 शिकायतों में से अब तक सिर्फ छह शिकायतों का समाधान हुआ है। मीर ने कहा, ‘‘कुल शिकायतों में से छह शिकायतों को निस्तारण किया गया और चार अतिक्रमणों को हटाया गया है जबकि दो मामलों में अतिक्रमण हटाने के आदेश पारित किए गए हैं।’’ शिकायतों का विवरण देते हुये मंत्री ने कहा इनमें से अनंतनाग जिले में 33, बारामूला में 32, कुपवाड़ा में 29, कुलगाम में 22, बडगाम में 21, पुलवामा में 17 और श्रीनगर में 17 शिकायतें दर्ज की गई हैं। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही बांदीपोरा से 14 और शोपियां से नौ शिकायतें आई हैं।

(इनपुट - भाषा)

Trending news