भारतीय खुफिया एजेंसियों ने 'डिकोड' की पाकिस्‍तान की नई साजिश, बॉर्डर के नजदीक देखी गई है यह हरकत
Advertisement

भारतीय खुफिया एजेंसियों ने 'डिकोड' की पाकिस्‍तान की नई साजिश, बॉर्डर के नजदीक देखी गई है यह हरकत

सूत्रों का कहना है कि पाकिस्‍तान घुसपैठ की नई आक्रामक योजना बना रहा है. 

(प्रतीकात्मक फोटो)

नई दिल्‍ली : पाकिस्‍तान भारत के खिलाफ नई साजिश रच रहा है, जिसका खुलासा भारतीय खुफिया एजेंसी ने डिकोड कर किया है. सूत्रों का कहना है कि पाकिस्‍तान घुसपैठ की नई आक्रामक योजना बना रहा है. एजेंसियों ने पाया है कि जम्‍मू में पाकिस्‍तान भारत इंटरनेशनल बॉर्डर के नजदीक पाकिस्‍तान आम लोगों की मूवमेंट को कम करने में जुटा है. इसके साथ ही पाकिस्‍तानी सेना की इन्फैंट्री डिवीजन को बॉर्डर के नजदीक देखा गया है, जोकि बीएसएफ के खिलाफ बैट की साजिश रचने की ओर संकेत देते हैं.

सूत्रों के अनुसार, पाकिस्‍तानी रेंजर्स ने पाकिस्‍तानी पोस्‍ट पर स्‍नाइपर्स तैनात किए हैं, ताकि बीएसएफ जवानों को निशाना बनाया जा सके. पाक घुसपैठ करने और भारत के खिलाफ आक्रामक कार्रवाई करने की कोशिश कर रहा है. ऐसा माना जाता है कि मंगलवार को बीएसएफ जवान की हत्या पहले से ही पाकिस्‍तानी सेना ने योजना बनाई थी.

उल्‍लेखनीय है कि एशिया कप 2018 टूर्नामेंट में आज भारत और पाकिस्तान के बीच होने क्रिकेट के मुकाबले से पहले एक बार फिर पाकिस्‍तानी सेना की नापाक हरकत सामने आई है. सशस्‍त्र सीमा बल (बीएसएफ) के एक अधिकारी के अनुसार, बल के हेड कांस्टेबल रैंक के जवान को सीमा पार से एक घातक स्नाइपर शॉट से निशाना बनाया गया. पाकिस्‍तान की तरफ से ऐसा तब किया गया, जब जवान आरएस पोरा क्षेत्र में अपनी बॉर्डर पोस्‍ट से लंबी घास 'सरकंडे' को साफ़ कर रहे थे. 

ये भी पढ़ें- पहले से मजबूत और हल्की बुलेट प्रूफ जैकेट करेगी दुश्मन की गोली से भारतीय जवानों की सुरक्षा

अधिकारी ने कहा कि एक बीएसएफ जवान, जो मंगलवार को जम्मू में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से गायब हो गया था, मृत पाया गया. अधिकारी ने कहा कि जवान को सर्च पार्टी ने मृत पाया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उन्हें संदेह है कि उन्हें पाकिस्तानी पक्ष द्वारा सटीक उद्देश्य से गोली मार दी गई थी जब वे बाड़ के पास क्षेत्र को साफ़ कर रहे थे.

Trending news