पाकिस्तानी रेंजर्स ने अटारी-वाघा सीमा पर BSF को मिठाइयां बांटी
Advertisement

पाकिस्तानी रेंजर्स ने अटारी-वाघा सीमा पर BSF को मिठाइयां बांटी

इस साल 26 जनवरी को भारतीय सेना ने अपने पाकिस्तानी समकक्षों से मिठाइयों और अभिवादन का आदान-प्रदान करने से मना कर दिया था.

(फोटो साभार - ANI)

अटारी: पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पाकिस्तानी रेंजर्स ने आज अटारी-वाघा सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को मिठाई भेंट की. अधिकारियों ने बताया कि दोनों तरफ के सुरक्षाकर्मियों ने एक दूसरे से हाथ मिलाया और गले मिले. बीएसएफ 15 अगस्त को अपने पाकिस्तानी समकक्षों को मिठाइयां देगी. दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ने के कारण बीएसएफ ने इस साल 26 जनवरी को अपने पाकिस्तानी समकक्षों से मिठाइयों और अभिवादन का आदान-प्रदान करने से मना कर दिया था.

हर साल वाघा बॉर्डर पर दोनों देशों की सेना की तरफ से मिठाइयां बांटी जाती है. हालांकि, वाघा बॉर्डर पर इस  साल गणतंत्र दिवस पर पाकिस्तान के साथ मिठाई की अदला-बदली नहीं की गई. बीएसएफ डीजी के के शर्मा ने कहा था कि इस बार ऐसा माहौल नहीं था कि पाकिस्तानी रेंजर्स से मिठाई अदला-बदली की जाए.

(इनपुट-भाषा)

Trending news