संगठित होकर आवाज उठाओ, सरकार ना माने तो उसे गिरा दो: अन्ना हजारे
Advertisement

संगठित होकर आवाज उठाओ, सरकार ना माने तो उसे गिरा दो: अन्ना हजारे

सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने कहा कि जनता को संगठित होकर अपनी आवाज उठानी चाहिए और अगर सरकार बात नहीं माने तो फिर उसे गिराने में देर नहीं करनी चाहिए। हजारे दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर किसान आंदोलन अधिकार और मेरठ अधिकार मंच के कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।

संगठित होकर आवाज उठाओ, सरकार ना माने तो उसे गिरा दो: अन्ना हजारे

मेरठ (उप्र) : सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने कहा कि जनता को संगठित होकर अपनी आवाज उठानी चाहिए और अगर सरकार बात नहीं माने तो फिर उसे गिराने में देर नहीं करनी चाहिए। हजारे दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर किसान आंदोलन अधिकार और मेरठ अधिकार मंच के कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।

हजारे ने कहा कि जनता संगठित होकर अपनी मांगों के लिए संघर्ष करेगी तो उसकी मांग जरुर पूरी होगी। इस मौके पर स्थानीय मीडिया से बातचीत में हजारे ने कहा कि भूमि अधिग्रहण विधेयक किसी भी रुप में किसानों के हित में नहीं है। उन्होंने कहा कि हकीकत यह है कि भूमि अधिग्रहण विधेयक किसानों को बर्बाद करेगा इसलिए हम जन जागरण यात्रा निकाल कर जनता को जागरुक करेंगे।

Trending news